शाम 6 बजे से सवा 7 तक रहेगा ग्रहण, जानें खगौलीय घटनाओं को

चार अप्रैल यानी शनिवार को चन्द्रगहण लगेगा। पटना में शाम छह बजे से सवा सात बजे तक चन्द्रग्रहण दिखाई देगा।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Thu, 02 Apr 2015 01:02 PM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2015 01:06 PM (IST)
शाम 6 बजे से सवा 7 तक रहेगा ग्रहण, जानें खगौलीय घटनाओं को

पटना। चार अप्रैल यानी शनिवार को चन्द्रगहण लगेगा। पटना में शाम छह बजे से सवा सात बजे तक चन्द्रग्रहण दिखाई देगा।

आचार्य पण्डित विनोद झा वैदिक का कहना है कि इस वर्ष लगने वाला चन्द्रग्रहण कई राशियों के लिए लाभकारी होगा तो कुछ के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। देश में चन्द्रग्रहण सबसे पहले पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में दिखाई देगा। सबसे पहले चन्द्रग्रहण अरुणाचल प्रदेश, असम एवं अण्डमान निकोबार दिखाई देगा। इसके बाद बंगाल एवं बिहार में इसके दर्शन होंगे।

नौ घंटा पहले लग जाएगा सूतक - राजापुर स्थित सियाबिहारी कुंज ठाकुरबाड़ी के महंत पण्डित नागेन्द्र दास का कहना है कि चन्द्रग्रहण प्रारंभ होने से नौ घंटा पहले सूतक लग जाएगा। सूतक के दौरान मठ-मंदिरों के पट बंद हो जाएंगे। इस समय मंदिरों में दर्शन व पूजा नहीं हो सकती है।

हनुमान चालीसा का करें पाठ -

शनिवार को लगने वाले चन्द्रग्रहण के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करना लोगों के लिए काफी लाभकारी हो सकता है। हनुमान को संकटमोचक कहा जाता है, वे भक्तों के सभी संकटों को दूर कर देते हैं।

राशियों पर असर-

मेष- लाभ, वृष-चिंता, मिथुन-कष्ट, कर्क-धन, सिंह-हानि, कन्या-चोट, तुला-खर्च, वृश्चिक-लाभ, धनु-सुख, मकर-अपमान, कुंभ-कष्ट, मीन-पीड़ा पंडित नागेन्द्र दास ने बताया कि ग्रहण के दौरान प्रतिमाओं को छूना वर्जित माना जाता है।

chat bot
आपका साथी