श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए फ्लाइंग बाइक्स स्क्वायर्ड तैयार

पुलिस विभाग ने आधार शिविर कटड़ा में श्रद्धालुओं की सुविधाओं सहित नगर के कानून व व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए फ्लाइंग बाइक्स स्क्वायर्ड लांच किया। इसको डीआइजी ऊधमपुर रियासी रेंज एसके गुप्ता ने नगर के मुख्य बस अड्डा से रवाना किया। इसमें चार मोटरसाइकिल शामिल हैं, जो अत्याधुनिक

By Preeti jhaEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2015 03:39 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2015 03:43 PM (IST)
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए फ्लाइंग बाइक्स स्क्वायर्ड तैयार

कटड़ा । पुलिस विभाग ने आधार शिविर कटड़ा में श्रद्धालुओं की सुविधाओं सहित नगर के कानून व व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए फ्लाइंग बाइक्स स्क्वायर्ड लांच किया। इसको डीआइजी ऊधमपुर रियासी रेंज एसके गुप्ता ने नगर के मुख्य बस अड्डा से रवाना किया। इसमें चार मोटरसाइकिल शामिल हैं, जो अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लेस हैं। फ्लाइंग स्क्वायर्ड वाकी टाकी के जरिए कटड़ा पुलिस स्टेशन के साथ चौबीस घंटे जुड़ा रहेगा।

इस मौके पर डीआइजी एसके गुप्ता ने बताया कि इसमें चार मोटरसाइकिल नगर के हर एक चौराहे और गलियों में सूचना मिलते ही पलभर में उपलब्ध रहेंगे। इसके साथ ही श्रद्धालुओं की सहायता के लिए हर पल उपलब्ध रहेंगे। जिला रियासी में यह पहला फ्लाइंग स्क्वायर्ड लांच किया गया। इसका मकसद जहां श्रद्धालुओं की हर पल सहायता करना है। दूसरी तरफ नगर की कानून व्यवस्था को सदृढ़ करने के साथ ही लोगों की सहायता करना है। स्क्वायर्ड में शामिल चार बाइकर्स को विभिन्न श्रेणियों में बांटा गया है।

इनमें बाइक नंबर जेके20-5762 कटड़ा बस स्टेंड से दर्शनी ड्योढी तथा बाण गंगा मार्ग आदि पर नजर रखेगा। जेके205764 नगर के मुख्य बस अड्डा सहित रेलवे स्टेशन, स्टेडियम तथा एशिया चौक की निगरानी करेगा। इसी तरह जेके20-5765 मोटरसाइकिल कटड़ा बस स्टेंड से कटड़ा दोमेल मार्ग क्षेत्र की निगरानी करेगा। जेके205820 कटड़ा बस स्टेंड से कटड़ा ऊधमपुर मार्ग पर गांव पैंथल सहित सेरली चेक पोस्ट क्षेत्र की निगरानी करेगा। किसी भी घटना तथा दुर्घटना को लेकर लोग सीधे कटड़ा पुलिस स्टेशन को संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी