जानें हर साल भगवान जगन्‍नाथ क्‍यों हो जाते हैं बीमार, ठीक होने की क्‍या है दवा

भगवान जगन्‍नाथ हर साल की तरह इस बार भी बीमार चल रहे हैं। उन्‍हें दवा दी जा रही है। जानें जगन्‍नाथजी बीमार क्‍यों हो जाते हैं। इसके अलावा उनके ठीक होने की दवा क्‍या है...

By shweta.mishraEdited By: Publish:Mon, 12 Jun 2017 02:09 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jun 2017 01:56 PM (IST)
जानें हर साल भगवान जगन्‍नाथ क्‍यों हो जाते हैं बीमार, ठीक होने की क्‍या है दवा
जानें हर साल भगवान जगन्‍नाथ क्‍यों हो जाते हैं बीमार, ठीक होने की क्‍या है दवा

तेजी से क‍िया जा रहा उपचार 

भगवान जगन्‍नाथ जी हर साल की तरह इस बार भी ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा पर देव स्नान कराने के बाद से बीमार हो गए हैं। ऐसे में अब लगातार 15 दि‍नों तक उनका उपचार काफी तेजी से क‍िया जाएगा। उन्‍हें प्राकृति‍क दवाएं दी जा रही हैं। ज‍िससे वह 15वें दिन यानी अमावस्या के द‍िन ठीक हो जाएंगे। सेहत सुधरने के बाद फ‍िर धूमधाम से उनकी यात्रा न‍िकाली जाएगी। 


लू लगने की वजह से बीमार होते

जगन्‍नाथ जी हर साल इन द‍िनों लू लग जाने के कारण बीमार होते हैं। बीमारी के द‍िनों में जगन्‍नाथ जी का पूरा ख्‍याल रखा जाता है। जगन्‍नाथ जी के व‍िश्रामगृह‍ में दीप-अगरबत्ती जलाकर रख दी जाती है। बीमारी के द‍िनों वह न राजसी वस्‍त्र पहनते हैं और न सिंहासन पर व‍िराजते हैं। वह एक खाट पर लेटे रहते हैं। व‍िश्रामगृह‍ में ज्‍यादा उजाला भी नहीं किया जाता है।  


काढ़ा और परवल का जूस पी रहें

इन द‍िनों जगन्‍नाथ जी को मौसमी फल, परवल का जूस और काढ़ा पिलाया जा रहा है। भक्‍त इन द‍िनों जगन्‍नाथ जी के दर्शन तो नहीं कर पाते हैं ले‍कि‍न काढ़ा और जूस उन पर चढ़ाने के बाद भक्‍तों को बांट द‍िया जाता है। कहते हैं इलायची, लौंग, चंदन, काली मिर्च, जायफल और तुलसी से बना काढ़ा पीने से शारीरिक और मानसिक बीमारियां दूर हो जाती हैं। 

chat bot
आपका साथी