Chhath Puja 2020: चार दिन सूर्य की विधिवत पूजा के साथ करें मनोकामना, छठ पर लगाएं ठेकुआ का भोग

Chhath Puja 2020 छठ इस वर्ष 20 नवंबर को है। ऐसी मान्यता है कि छठ पूजा के चार दिनों के दौरान सूर्य और छठ माता की पूजा करने वाले लोगों की हर मनोकामना पूरी होती है। सूर्य और छठी माई धन दौलत नौकरी व्यापार में कल्याण करती हैं।

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2020 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 20 Nov 2020 07:48 AM (IST)
Chhath Puja 2020: चार दिन सूर्य की विधिवत पूजा के साथ करें मनोकामना, छठ पर लगाएं ठेकुआ का भोग
चार दिन सूर्य की विधिवत पूजा के साथ करें मनोकामना, छठ पर लगाएं ठेकुआ का भोग

Chhath Puja 2020: सूर्यदेव की आराधना का पर्व छठ इस वर्ष 20 नवंबर को है। ऐसी मान्यता है कि छठ पूजा के चार दिनों के दौरान सूर्य और छठ माता की पूजा करने वाले लोगों की हर मनोकामना पूरी होती है। सूर्य और छठी माई धन दौलत, नौकरी व्यापार में कल्याण करती हैं। छठ खास तौर पर संतान प्राप्ति के लिए किया जाता है। यह त्यौहार बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बड़ा ही धूमधाम से मनाया जाता है। ज्योतिशाचार्या साक्षी शर्मा बता रही हैं कि छठ व्रत के दिन किस तरीके से मनोकामना सिद्धि के लिए अरदास की जाती है।

1. जो छठ व्रत नहीं कर सकते वे अपनी मनोकामना के लिए चार दिन विधिवत सूर्य पूजा करें।

2. सूर्य को ताम्बे के लोटे से गुड़ जल से अर्ध्य दें, सूर्य को धूप दीपक दिखाएं। सूर्य को फल मिठाई ,नारियल लाल सिंदूर चढ़ाएं।

3. छठ पर्व के दौरान चारों दिन पूरी सफाई और सात्विकता बरतें। किसी छठ व्रतधारी की सेवा और सहायता करें।

4. गुड़ और आटे की विशेष मिठाई 'ठेकुवा' जरूर बनाएं। इसे सिर्फ अपने परिवार और रिश्तेदारों के लिए तैयार न करें बल्कि फिर इसे गरीबों और बच्चों में बांटें।

5. छठ के दोनों ही अर्घ्य जरूर दें और सूर्य देव से कृपा की प्रार्थना करें। छठ का व्रत रखने वाले लोगों के चरण छूकर आशीर्वाद जरूर लें।

अगर हर साल छठ व्रत करते हैं, लेकिन इस बार किसी कारण नहीं कर पा रहे हैं तो अपना प्रसाद चढ़वा किसी दूसरे से चढ़वा दें। आस पड़ोस या परिवार में किसी छठी व्रती को अपना प्रसाद चढ़ाने के लिए दें।

डिसक्लेमर

'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी। ' 

chat bot
आपका साथी