Jyotish Upay: शादी में हो रही है देरी, तो ये उपाय आपके लिए हो सकते हैं मददगार

Jyotish Upay शादी और पीले रंग में क्या संबंध है। आपने सुना है कि शादी को हाथ पीले होने से भी संबोधित किया जाता है। यहां शादी और पीले रंग का गहरा संबंध है।

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 11:30 AM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 12:13 PM (IST)
Jyotish Upay: शादी में हो रही है देरी, तो ये उपाय आपके लिए हो सकते हैं मददगार
Jyotish Upay: शादी में हो रही है देरी, तो ये उपाय आपके लिए हो सकते हैं मददगार

Jyotish Upay: शादी और पीले रंग में क्या संबंध है। आपने सुना है कि शादी को हाथ पीले होने से भी संबोधित किया जाता है। यहां शादी और पीले रंग का गहरा संबंध है। इसलिए जिनकी शादी नहीं हो रही होती, उन्हें भी पीले रंग के इस्तेमाल की सलाह दी जाती है। ज्योतिषाचार्य अनीस व्यास से जानते हैं कि शादी जल्दी करने के लिए क्या उपाय कारगर हो सकते हैं।

पीले रंग इस्तेमाल में लाएं:

अगर शादी में देर हो रही है तो लड़के-लड़की ज्यादा से ज्यादा पीले रंग के सामान का इस्तेमाल करें। पीले रंग का कपड़ा पहनने और पीले फल का सेवन करने से बृहस्पति देव प्रसन्न होंगे और विवाह जल्दी हो सकता है।

रामचरित मानस का भी करें पाठ:

रोज रामचरित मानस का पाठ करें। रामचरित मानस में विशेष रूप से बाल कांड में वर्णित शिव-पार्वती विवाह से जुड़ी प्रसंग को विधिपूर्वक पढ़ें।

हल्दी का इस्तेमाल करना भी होगा लाभकारी:

आप चाहे तो नहाने के पानी में हल्दी डालकर नहाएं। इस तरह का स्नान विवाह योग्य लोगों को हर गुरूवार करना चाहिए। साथ ही केसर के साथ हल्दी का भी प्रयोग करना बेहतर होता है।

कुछ रिवाज, कुछ मान्यताएं:

ऐसी मान्यता है शादी के लिए तैयार लड़के का सेहरा अगर कोई कुंवारा अपने सिर पर लगाए तो इससे जल्दी शादी हो सकती है। साथ ही कुंवारी लड़की को दुल्हन के सिर से अपना सिर टकराना चाहिए।

जिस लड़की की शादी बार-बार टूट रही है, उसे तांबें के लोटे में जल भरकर विष्णु भगवान की मूर्ति या तस्वीर के सामने रखना चाहिए। सुबह भोर में इस बर्तन को लेकर बाहर जाएं और उस पानी से अपनी मांग भरें। इस प्रक्रिया के दौरान किसी के बोलने पर कोई प्रतिक्रिया न व्यक्त करें। इसे एक महीने तक अपनाने से विवाह के योग मजबूत हो सकते हैं।

डिस्क्लेमर-

''इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना में निहित सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. विभिन्स माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्म ग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारी आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना के तहत ही लें. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी. ''

chat bot
आपका साथी