चिंतपूर्णी में सजा मां का दरबार

चिंतपूर्णी में वीरवार से शुरू होने जा रहे चैत्र नवरात्र मेले को लेकर प्रशासन ने पुख्ता प्रबंधों का दावा किया है। जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने का जो खाका तैयार किया है, उससे उम्मीद बंधी है कि इस बार मेले में मां के भक्तों को पूर्व की तरह अव्यवस्था देखने को नहीं मिलेगी।

By Edited By: Publish:Thu, 11 Apr 2013 01:03 PM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2013 01:03 PM (IST)
चिंतपूर्णी में सजा मां का दरबार

चिंतपूर्णी। चिंतपूर्णी में वीरवार से शुरू होने जा रहे चैत्र नवरात्र मेले को लेकर प्रशासन ने पुख्ता प्रबंधों का दावा किया है। जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने का जो खाका तैयार किया है, उससे उम्मीद बंधी है कि इस बार मेले में मां के भक्तों को पूर्व की तरह अव्यवस्था देखने को नहीं मिलेगी। मां के दर्शनों के लिए पर्ची सिस्टम बनाया गया है। हालांकि पहले भी इसी सिस्टम से दर्शन करवाने की व्यवस्था मेले के दौरान होती थी, लेकिन पर्ची की ब्लैक के कई मामले भी सामने आए थे। इस पर्ची की ब्लैक को रोकने के लिए कंप्यूटराइजड पर्ची श्रद्धालुओं में बांटी जाएगी। वहीं, ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू चलाने के लिए मेला प्रशासन बड़े वाहनों को भरवाई में रोक लेगा और भीड़ बढ़ने पर सभी वाहनों के प्रवेश पर मोईन बाईपास के बैरियर से आगे जाने पर रोक रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए पांच सौ से ज्यादा सुरक्षाबलों की तैनाती मेले में की जाएगी। मंदिर न्यास ने श्रद्धालुओं के लिए 75 हजार की दवाईयां भी खरीदी हैं, जो श्रद्धालुओं में निशुल्क वितरित की जाएंगी। इसके अलावा लंगर लगाने वाली धार्मिक संस्थाओं को इजाजत देने से पूर्व प्रशासन यह सुनिश्चित कर लेना चाहता है कि उनके पास पर्याप्त जगह और गंदगी को ठिकाने लगाने के लिए प्रबंध हैं या नहीं। अगर नियमों पर लंगर प्रबंधक खरा नहीं उतरते हैं तो उन्हें लंगर लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। मंदिर अधिकारी सुभाष चौहान ने बताया कि मेले की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मंदिर प्रशासन ने जरूरी सुविधाएं जुटा ली हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि इस बार मां की कृपा और श्रद्धालुओं के सहयोग से चैत्र माह का मेला बेहतर तरीके से संपन्न होगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी