श्रावण मास में गंगाजल के लिए अत्यधिक बुकिंग हो सकती है

गंगाजल को घर में रखने का महत्व है, साथ ही इसका धार्मिक अनुष्ठानों में उपयोग किया जाता है। सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस से ही गंगाजल को उपलब्ध कराया जा रहा है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Fri, 15 Jul 2016 11:58 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jul 2016 12:09 PM (IST)
श्रावण मास में गंगाजल के लिए अत्यधिक बुकिंग हो सकती है

उज्जैन। गंगाजल को घर में रखने का महत्व है, साथ ही इसका धार्मिक अनुष्ठानों में उपयोग किया जाता है। यही वजह है कि लोगों में इसे लेकर काफी रुझान है। उन्हें अब गंगाजल के लिए ऋषिकेश या गंगोत्री जाने की जरूरत नहीं है। सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस से ही गंगाजल को उपलब्ध कराया जा रहा है। गंगाजल की दूसरी खेप भी उज्जैन आ चुकी है।

सरकार ने डाक घरों के माध्यम से घर-घर तक गंगाजल पहुंचाने की योजना शुरू की है। डाक घरों में इसकी उपलब्धता भी हो गई है। योजना के प्रति फिलहाल लोगों का काफी सकारात्मक रुझान नजर आया है। पोस्ट ऑफिस के स्थानीय अफसरों के मुताबिक गंगाजल को लेकर लोगों में उत्साह है। इसे प्राप्त करने संबंधी जानकारी तथा गंगाजल लेने के लिए लोग आ रहे हैं। फिलहाल 200 तथा 500 एमएल के पैक में गंगाजल उपलब्ध है। जिसकी कीमत क्रमश: 22 तथा 35 रुपए है।

माना जा रहा है कि धार्मिक महत्व के चलते श्रावण मास में गंगाजल के लिए अत्यधिक बुकिंग हो सकती है। लोगों के प्रारंभिक रुझान को ध्यान में रख अफसर इस दिशा में काम भी कर रहे हैं। अबाध गंगाजल की आपूर्ति हो सके, इसके लिए विशेष प्रयास स्थानीय स्तर पर अफसरों ने करने की बात कही है ताकि मांग के अनुरूप गंगाजल की आपूर्ति लोगों को आसानी से हो सके।

गौरतलब है कि सरकार ऋषिकेश और गंगोत्री से संग्रहित कर गंगाजल का वितरण कर रही है। सरकार की ओर से स्पष्ट किया जा चुका है कि गंगाजल वितरण से लाभ कमाने का मकसद नहीं है, बल्कि डाक विभाग ने गंगाजल के प्रति लोगों की असीम आस्था एवं विश्वास की पवित्र भावना का सम्मान करते है हुए उन तक इसे पहुंचाने का प्रयास किया है।

इनका कहना है

गंगाजल के प्रति लोगों का काफी अच्छा रुझान देखने में आया है। इसकी दूसरी खेप आ गई है। पोस्ट ऑफिस से गंगाजल की बॉटल आसानी से प्राप्त की जा सकती है। अभी यह 200 तथा 500 एमएल के पैक में उपलब्ध है।

-एचएस पांडेय, अधिकारी, पोस्ट ऑफिस

chat bot
आपका साथी