देवी-देवताओं के चित्रयुक्त पटाखों पर लगे रोक

हिन्दू देवी देवताओं के चित्र वाले पटाखे व चाइनीज पटाखों की बिक्री पर रोक लगाए जाने की मांग हिन्दू युवा मंच ने कलेक्टर से की है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Wed, 26 Oct 2016 11:42 AM (IST) Updated:Wed, 26 Oct 2016 11:47 AM (IST)
देवी-देवताओं के चित्रयुक्त पटाखों पर लगे रोक

अंबिकापुर। हिन्दू देवी देवताओं के चित्र वाले पटाखे व चाइनीज पटाखों की बिक्री पर रोक लगाए जाने की मांग हिन्दू युवा मंच ने कलेक्टर से की है।

कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में हिन्दू युवा मंच के जिला सचिव अन्य कार्यकर्ताओं ने बताया है कि पटाखा दुकानों में हिन्दू देवी-देवताओं के चित्रयुक्त पटाखे बेचे जाते हैं। लक्ष्मी बम, सरस्वती बम इत्यादि नामों से बेचे जाने वाले पटाखों से धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं।दीपावली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है और उन्हीं के नाम व चित्र के पटाखों को फोड़ना भावनाओं को आहत करता है इसलिए देवी-देवताओं के चित्रयुक्त पटाखों की बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जाए। कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में हिन्दू युवा मंच ने बताया है कि इसके अलावा चाइनीज पटाखों पर भी पूर्णतः रोक लगाई जानी चाहिए। दो वर्ष पूर्व पटाखा दुकान में भीषण आग लगने का कारण भी चाइनीज पटाखा ही था।

chat bot
आपका साथी