अमरनाथ यात्रा को सुरक्षित बनाने पर चर्चा

सेना की उत्तरी कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा ने शुक्रवार को राज्यपाल एनएन वोहरा से भेंट कर, उन्हें श्री अमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए सेना की रणनीति से अवगत कराया। राजभवन से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तरी कमान प्रमुख और राज्यपाल एनएन वोहरा के

By Preeti jhaEdited By: Publish:Sat, 16 May 2015 03:19 PM (IST) Updated:Sat, 16 May 2015 03:23 PM (IST)
अमरनाथ यात्रा को सुरक्षित बनाने पर चर्चा

श्रीनगर। सेना की उत्तरी कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा ने शुक्रवार को राज्यपाल एनएन वोहरा से भेंट कर, उन्हें श्री अमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए सेना की रणनीति से अवगत कराया। राजभवन से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तरी कमान प्रमुख और राज्यपाल एनएन वोहरा के बीच लगभग एक घंटे तक बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने राज्य के आंतरिक और बाहरी सुरक्षा परिदृश्य पर चर्चा की। जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा ने राज्यपाल को एलओसी पर घुसपैठ की आशंका से निपटने के लिए बरते जा रहे उपायों से भी अवगत कराया।

उन्होंने श्री अमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए किए गए सुरक्षा प्रबंधों और सेना द्वारा इस संदर्भ में की जा रही तैयारियों की राज्यपाल को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। वहीं, राज्यपाल एनएन वोहरा ने शुक्रवार को राजभवन में स्थित अपने सचिवालय में कई शिष्टमंडलों से भेंट कर उनके साथ विभिन्न मुद्दे पर बातचीत की। इन शिष्टमंडलों ने उन्हें अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिस पर राज्यपाल ने उन्हें आश्वासन दिलाया कि उनकी तमाम समस्याओं तथा जायज मांगों को पूरा किया जाएगा। राज्यपाल से भेंट करने वाले शिष्टमंडलों में बेदिल इंटरनेशनल फाउंडेशन, कश्मीर यूनिवर्सिटी एल्यूमनई एसोसिएशन व जम्मू एंड कश्मीर पीपुल्स फोरम शामिल है। इसके अलावा गांदरबल जिले के विधायक अशफाक अहमद शेख ने भी राज्यपाल से भेंट कर अपने जिले के लोगों की समस्याओं से अवगत किया।

chat bot
आपका साथी