बाली द्वीप में मिला 14वीं सदी का सबसे बड़ा मंदिर

पुरातत्वविदों ने इंडोनेशियाई द्वीप बाली में अब तक के सबसे बड़े प्राचीन मंदिर को खोजने का दावा किया है।

By Edited By: Publish:Thu, 25 Oct 2012 05:22 PM (IST) Updated:Thu, 25 Oct 2012 05:22 PM (IST)
बाली द्वीप में मिला 14वीं सदी का सबसे बड़ा मंदिर

बैंकाक। पुरातत्वविदों ने इंडोनेशियाई द्वीप बाली में अब तक के सबसे बड़े प्राचीन मंदिर को खोजने का दावा किया है।

जकार्ता ग्लोब की खबर के मुताबिक 14वीं शताब्दी का यह मंदिर उस समय मिला जब कुछ श्रमिक देंपासार के पूर्व में जालां ट्रेंगुली स्थित हिंदू शिक्षा केंद्र के पास खुदाई कर रहे थे। करीब एक मीटर गहराई तक खुदाई करने पर उनका औजार एक पत्थर से टकराया। वहां पर उन्हें एक बड़ी पत्थर की प्लेट मिली। केंद्र के मालिक इडा रेसी बुजंगा ने प्लेट मिलते ही इसकी सूचना पुरातत्व विभाग को दी।

सूचना मिलने पर देंपासार आर्कियोलॉजी एजेंसी ने आकर मोर्चा संभाल लिया। खुदाई में एक 11 मीटर लंबा भवन मिला है। एजेंसी के एक अधिकारी वायान सौंतिका ने बताया कि खुदाई अब भी जारी है। यह तब तक जारी रहेगी जब तक पूरे भवन को निकाल नहीं लिया जाता। सौंतिका के हवाले से कहा गया है कि खुदाई में मिला यह भवन चौकोर है जो पूर्वी जावा में मिले हिंदू मंदिरों जैसा ही है। यह 14वीं शताब्दी से भी पहले का हो सकता है। क्योंकि इस तरह की कला 13वीं से 14वीं शताब्दी के मध्य ही प्रचलित थी। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों को भी इस इलाके के आस-पास पत्थर की कई प्लेटें मिली हैं। उन्होंने कहा कि बाली में मिला यह अब तक का सबसे बड़ा मंदिर है। इससे पूर्व ज्यांयार में 1986 में मिला वासा मंदिर 11 मीटर लंबा और 10 मीटर चौड़ाई वाला था। बाली में काफी हिंदू रहते हैं लेकिन खास बात यह है कि यहां दुनिया में मुस्लिमों की सबसे घनी आबादी रहती है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी