चामुंडा में डेढ़ सौ पुलिस कर्मी करेंगे श्रद्धालुओं की सुरक्षा

शरद नवरात्रों के दौरान श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में सुरक्षा की जिम्मेवारी सौ पुलिस कर्मियों सहित 42 होमगार्ड जवान संभालेंगे।

By Edited By: Publish:Thu, 11 Oct 2012 12:26 PM (IST) Updated:Thu, 11 Oct 2012 12:26 PM (IST)
चामुंडा में डेढ़ सौ पुलिस कर्मी करेंगे श्रद्धालुओं की सुरक्षा

योल। शरद नवरात्रों के दौरान श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में सुरक्षा की जिम्मेवारी सौ पुलिस कर्मियों सहित 42 होमगार्ड जवान संभालेंगे। इस संबंध में बकायदा मंगलवार को सहायक आयुक्त एवं एसडीएम धर्मशाला संदीप सूद की अध्यक्षता में हुई मंदिर ट्रस्ट की बैठक में फैसला लिया गया। मंदिर न्यास की बैठक में शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखे जाने को लेकर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई, ताकि कोई भी शरारती तत्व श्रद्धालुओं को तंग न कर सके। इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए ट्रैफिक कर्मियों को भी तैनात किया जाएगा। बैठक में फैसला लिया गया कि शरद नवरात्रों में पार्किंग की व्यवस्था मेला मैदान डाढ व बड़ोई में की जाएगी। बैठक में मंदिर अधिकारी विचित्र सिंह, थाना प्रभारी धर्मशाला रमेश राणा सहित मंदिर न्यास के सदस्यों ने भाग लिया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी