सौर ऊर्जा से पकेगा गुरु घर का लंगर

विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक स्थल श्री हरिमंदिर साहिब को प्रदूषण मुक्त करने के लिए लंगर भवन में प्रयोग किए जाने वाले लकड़ी के ईधन व गैस सिलेंडर को कम करने के लिए

By Edited By: Publish:Sat, 08 Sep 2012 05:31 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2012 05:31 PM (IST)
सौर ऊर्जा से पकेगा गुरु घर का लंगर

अमृतसर। विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक स्थल श्री हरिमंदिर साहिब को प्रदूषण मुक्त करने के लिए लंगर भवन में प्रयोग किए जाने वाले लकड़ी के ईधन व गैस सिलेंडर को कम करने के लिए श्री गुरु रामदास लंगर भवन में डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित होगी। मुंबई की एक कंपनी लंगर भवन में यह सुविधा स्थापित करना करेगी।

लंगर भवन में 24 क्विंटल प्रसादा तैयार करने के लिए गैस के 60 सिलेंडर प्रयोग किए जाते हैं। शनिवार व रविवार को सिलेंडरों की संख्या 80 हो जाती है। इसी तरह प्रतिदिन छह क्विंटल आटे का प्रसादा बनाने के लिए 40 क्विंटल लकड़ी की खपत होती है। शनिवार व रविवार 60 क्विंटल लकड़ी लगती है। प्रतिदिन चालीस से साठ क्विंटल लकड़ी के ईधन से निकलने वाला धुआं भी श्री हरिमंदिर साहिब के मुख्य भवन में सुशोभित सोने की आभा को कम कर रहा है। इससे निजात पाने के लिए सौर ऊर्जा की व्यवस्था की जा रही है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी