महाकुंभ में 2जी और 3जी का संगम

महाकुंभ के माध्यम से दूरसंचार के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है। देश में पहली बार 2जी और 3जी सिम के नेटवर्क तथा हाईस्पीड ब्राडबैंड के लिए एक ही मोबाइल टावर का उपयोग किया जाएग

By Edited By: Publish:Thu, 05 Jul 2012 11:14 AM (IST) Updated:Thu, 05 Jul 2012 11:14 AM (IST)
महाकुंभ में 2जी और 3जी का संगम

इलाहाबाद। महाकुंभ के माध्यम से दूरसंचार के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है। देश में पहली बार 2जी और 3जी सिम के नेटवर्क तथा हाईस्पीड ब्राडबैंड के लिए एक ही मोबाइल टावर का उपयोग किया जाएगा। इस तकनीक का इस्तेमाल बीएसएनएल सबसे पहले महाकुंभ-2013 में करेगा। अत्याधुनिक तकनीक से न केवल कंपनी को लाभ होगा बल्कि मोबाइल, इंटरनेट व वीडियो कॉल करने वाले उपभोक्ताओं को पहले से कहीं अधिक सुविधा मिल सकेगी।

इसके लिए बीएसएनएल के कार्पोरेट ऑफिस दिल्ली ने चीन की जेडटीई कंपनी से बीटीएस उपकरण मंगाए हैं। इन उपकरणों पर ही करीब 1.5 करोड़ रुपये व्यय हो रहे हैं। महाकुंभ में 2जी व 3जी की सुविधा से लैस 40 मोबाइल टावर इलाहाबाद के मेला क्षेत्र में लगाए जाएंगे। 512 लाइन की क्षमता वाले इन टावरों से एक साथ करीब दस लाख से अधिक उपभोक्ता बात कर सकेंगे। क्षमता को बढ़ाने के लिए बीएसएनएल टावरों की संख्या बढ़ाने पर भी विचार कर रहा है।

यह होगा फायदा-

-दो सिम वाले हैंडसेट से भी वीडियो कॉल बेहतर होगी

-2जी और 3जी सिम को बराबर और फुल नेटवर्क मिलेगा

-बार-बार कॉल ड्राप की समस्या खत्म हो जाएगी

-इंटरनेट की स्पीड सामान्य से अत्यधिक रहेगी

-वीडियो कांफ्रेसिंग की क्लियरिटी अच्छी हो जाएगी

-बीएसएनएल अन्य टेलीकाम कंपनियों से आगे निकल सकता है

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी