अमरनाथ यात्रा: भक्तों के लिए यात्री निवास तैयार नहीं

बाबा अमरनाथ यात्रा शुरू होने में अब महज चार दिन शेष बचे हैं, लेकिन आधार शिविर यात्री निवास भगवती नगर श्रद्धालुओं के लिए अभी तक तैयार नहीं हुआ है।

By Edited By: Publish:Wed, 20 Jun 2012 10:57 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jun 2012 10:57 AM (IST)
अमरनाथ यात्रा: भक्तों के लिए यात्री निवास तैयार नहीं

जम्मू। बाबा अमरनाथ यात्रा शुरू होने में अब महज चार दिन शेष बचे हैं, लेकिन आधार शिविर यात्री निवास भगवती नगर श्रद्धालुओं के लिए अभी तक तैयार नहीं हुआ है। प्रशासन द्वारा बार-बार निर्देश देने के बावजूद साफ-सफाई तो दूर मरम्मत कार्य भी अभी तक पूरे नहीं हुए हैं। जगह-जगह गंदगी का ढ़ेर लगे हैं। ऐसे में यहां तीन हजार श्रद्धालुओं को ठहरना समझ से परे है।

एक महीना पहले ही मरम्मत कार्य व साफ सफाई का काम शुरू किया गया था। प्रशासन दो-तीन बार बैठकें करके यात्रा प्रबंधों की समीक्षा कर चुका है। यात्री निवास में एसआरटीसी के काउंटर, एटीएम के अलावा कैंटीन, प्रोविजनल स्टोर, सूचना केंद्र स्थापित होना है।

वहीं, जम्मू आइजी दिलबाग सिंह ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यात्री निवास का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को यात्री निवास में पुख्ता सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए।

विदित हो कि यात्री निवास के बाहर नहर किनारे के नजदीक नाका लगाया जाता है। यहां से श्रद्धालुओं की चेकिंग करके आगे भेजा जाता है उसके बाद यात्री निवास में प्रवेश करते समय भी कड़ी चेकिंग होती है, सामान भी चेक किया जाता है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी