एकादशी पर व्रत रखकर भक्त बटोरें पुण्य

एकादशी का महात्म्य जानना जरूरी है। मनुष्य को एकादशी का व्रत करना चाहिए। इससे पुण्य की प्राप्ति होती है। यह बात मॉडल टाउन गुरुद्वारे के पास आयोजित सत्संग में शुक्त्रवार को आशाराम बापू की शिष्या साध्वी रेखा ने कही।

By Edited By: Publish:Sat, 16 Jun 2012 03:26 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jun 2012 03:26 PM (IST)
एकादशी पर व्रत रखकर भक्त बटोरें पुण्य

पानीपत। एकादशी का महात्म्य जानना जरूरी है। मनुष्य को एकादशी का व्रत करना चाहिए। इससे पुण्य की प्राप्ति होती है। यह बात मॉडल टाउन गुरुद्वारे के पास आयोजित सत्संग में शुक्त्रवार को आशाराम बापू की शिष्या साध्वी रेखा ने कही।उन्होंने कहा कि सत्संग में शामिल होने का अवसर सभी व्यक्तियों को नहीं मिलता है। सत्संग में शामिल होकर आप सब पुण्य का भागीदार बनें। साध्वी रेखा ने कहा कि एकादशी का व्रत सभी मनुष्य को करना चाहिए। एकादशी करने से असाध्य रोग दूर हो जाते हैं। मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। गुरु की महिमा का भी विस्तार से बखान किया। सत्संग में भगवान का गुणगान कर उन्होंने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। भजन कीर्तन में श्रद्धालु गोता लगाते रहे। इससे पहले साध्वी रेखा का ऐतिहासिक नगरी पानीपत में योग वेदांत समिति की तरफ से जोरदार स्वागत किया गया। यह प्रवचन रविवार तक चलेगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी