विश्वनाथ मंदिर पुस्तिका का फिर से होगा प्रकाशन

बाबा दरबार की विशिष्टताओं को सहेजे श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पुस्तिका फिर से श्रद्धालुओं के हाथ में होगी।

By Edited By: Publish:Sat, 16 Jun 2012 11:07 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jun 2012 11:07 AM (IST)
विश्वनाथ मंदिर पुस्तिका का फिर से होगा प्रकाशन

बनारस। बाबा दरबार की विशिष्टताओं को सहेजे श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पुस्तिका फिर से श्रद्धालुओं के हाथ में होगी। इसका प्रकाशन 1995 में किया गया था। इसमें मंदिर का इतिहास, पूजा आरती की विधि, आय-व्यय का ब्योरा और पुजारियों की सूची हुआ करती थी। 1997 में पुस्तक में शिव स्त्रोत, श्लोक व आराधना भी जोड़ दी गयी थी लेकिन एक वर्ष बाद ही इसका प्रकाशन बंद हो गया। न्यास की एक दिन पूर्व हुई बैठक में इसके पुन: प्रकाशन का निर्णय लिया गया।

गुणवत्ता युक्त प्रसाद को कमेटी

बाबा दरबार में श्रद्धालु जल्द ही गुणवत्ता भोग प्रसाद चढ़ा सकेंगे। मंदिर परिसर में इस निमित्त मिष्ठान निर्माण और बिक्त्री की योजना के परवान चढ़ने से यह संभव होगा। इसके लिए जल्द ही टेंडर कर दिया जाएगा। प्रसाद की गुणवत्ता नियंत्रण के लिए कमेटी भी बनायी जाएगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी