संपन्न हुआ अगार जित्तो मेला

तीन दिवसीय अगार जित्तो मेले में देशभर से करीब तीस हजार श्रद्धालु पहुंचे। शाम को विशाल दंगल के साथ ही प्रसिद्ध मेला का समापन हो गया।

By Edited By: Publish:Wed, 06 Jun 2012 02:09 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jun 2012 02:09 PM (IST)
संपन्न हुआ अगार जित्तो मेला

कटड़ा। तीन दिवसीय अगार जित्तो मेले में देशभर से करीब तीस हजार श्रद्धालु पहुंचे। शाम को विशाल दंगल के साथ ही प्रसिद्ध मेला का समापन हो गया।

इस ऐतिहासिक मेले में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से करीब तीस हजार श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के भक्त व क्त्रांतिकारी बाबा जित्ते व बुआ कौड़ी के मंदिर में माथा टेका व परिवार की सुख शांति की कामना की।

मेले में हार्टिकल्चर, सेरीकल्चर, ग्रामीण विकास, हस्तशिल्प सहित अन्य विभागों के स्टाल लगाए गए थे। वहीं स्थानीय लोगों ने श्रद्धालुओं के लिए लंगर और जगह-जगह छबील लगाई थी। शाम को राज्य कुश्ती संघ द्वारा विशाल दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर भारत के पहलवानों ने भाग लिया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी