विश्वनाथ मंदिर की संपत्ति का ब्योरा सरकार ने किया पेश

भाजपा के विधायक श्यामदेव राय चौधरी द्वारा पूछे जाने पर धर्मार्थ कार्य मंत्री आनंद सिंह की ओर से गुरुवार को विधानसभा में वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की चल व अचल सम्पत्ति का ब्योरा पेश किया गया।

By Edited By: Publish:Fri, 01 Jun 2012 01:34 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jun 2012 01:34 PM (IST)
विश्वनाथ मंदिर की संपत्ति का ब्योरा सरकार ने किया पेश

लखनऊ। भाजपा के विधायक श्यामदेव राय चौधरी द्वारा पूछे जाने पर धर्मार्थ कार्य मंत्री आनंद सिंह की ओर से गुरुवार को विधानसभा में वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की चल व अचल सम्पत्ति का ब्योरा पेश किया गया। मंदिर के पास भूमि, भवन और अन्य बहुमूल्य सामग्री है। जिसमें 14,87,37,735.46 रुपये की अचल तथा 30,86,83,601.11 रुपये चल सम्पत्ति मौजूद है। कुल सम्पत्ति का आंकलन 4574,21,336.59 रुपये है। मंत्री ने बताया कि बाबा के दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए मंदिर परिसर का विस्तार एवं अन्य समुचित प्रबंध किए गए है। सुरक्षा की दृष्टि से सम्पूर्ण मंदिर परिसर मे सीसी टीवी कैमरे लगे है। पूजा अर्चना व आरती को देखने के लिए टीवी सेट का प्रबंध भी किया है। सम्पूर्ण प्रबंधन श्री काशी विश्‌र्र्वनाथ मंदिर न्यास परिषद द्वारा की जाती है। स्टाफ में कार्यालय सहायक, अर्चक व सेवादार आदि को निर्धारित मानदेय का भुगतान प्रतिमाह किया जाता है। दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, प्रकाश व विश्राम आदि सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा जाता है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी