गोमाता की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म

गोरक्षक रथयात्रा का बापौली गांव में पहुंचने पर गोशाला समिति पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया।

By Edited By: Publish:Tue, 29 May 2012 02:53 PM (IST) Updated:Tue, 29 May 2012 02:53 PM (IST)
गोमाता की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म

सनौली। गोरक्षक रथयात्रा का बापौली गांव में पहुंचने पर गोशाला समिति पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। गोपंथी विशेषज्ञ आचार्य ठाकुर गौतम सिंह ने गऊ रक्षा की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि आगामी 29 जून को पूरे प्रदेश की गोशालाओं के सहयोग से विराट शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा।

इसमें गो की रक्षा के लिए हर तरह से ठोक कदम उठाने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में गऊ माता की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। हमें गऊओं की रक्षा के लिए आगे आना होगा और गो तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर गायों को उनके चुंगल से मुक्त कराना होगा। इसके अलावा गोशालाओं को आर्थिक सहयोग कर उनकी हालत को सुधारना होगा, जिससे हमारी गऊ माता शांतिपूवर्क ढंग रह सकें। उन्होंने गोरक्षकों का आ ान किया कि वे 29 जून होने वाले विराट शक्ति प्रदर्शन के लिए गांव-गांव में जनसंपर्क अभियान चलाएं और लोगों को गऊओं की सेवा के लिए प्रेरित करें। गोशाला समिति अध्यक्ष पहल सिंह ने समिति की ओर से अभियान को सफल बनाने का आश्र्वासन दिया। इस अवसर पर रमेश बराला, नरेश, बालमुनि, प्रीतम रावल, सुशील व लक्ष्मण दास रहेजा आदि उपस्थित रहे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी