महाकुंभ के लिए मेगा एक्सरसाइज

धर्म, अध्यात्म और आस्था की नगरी प्रयाग में हर साल लाखों देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं। महाकुंभ 2013 में करीब आठ करोड़ पर्यटकों के आने का अनुमान है। विदेशी प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया, यूरोपीय टूर एंड ट्रेवल एजेंसियां भी आ रही हैं।

By Edited By: Publish:Tue, 22 May 2012 05:29 PM (IST) Updated:Tue, 22 May 2012 05:29 PM (IST)
महाकुंभ के लिए मेगा एक्सरसाइज

इलाहाबाद। धर्म, अध्यात्म और आस्था की नगरी प्रयाग में हर साल लाखों देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं। महाकुंभ 2013 में करीब आठ करोड़ पर्यटकों के आने का अनुमान है। विदेशी प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया, यूरोपीय टूर एंड ट्रेवल एजेंसियां भी आ रही हैं। पर्यटन के लिहाज से इसे एक बेहतर अवसर माना जा रहा है। इसके जरिए इलाहाबाद की पहचान विश्‌र्र्व पटल पर और मजबूत की जा सकती है ताकि भविष्य में यहां पर्यटकों की संख्या में और इजाफा हो सके। इसी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग महाकुंभ के लिए मेगा एक्सरसाइज कर रहा है। खासकर विदेशी पर्यटकों को रिझाने के लिए अत्याधुनिक आवासीय सुविधा मुहैया कराने, प्रचार-प्रसार करने और उनकी खातिरदारी के लिए हर तरह के जतन किए जा रहे हैं। ताकि यहां आने वाला प्रत्येक पर्यटक आस्था की नगरी के प्रति अभिभूत हो सके। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पर्यटकों को लग्जरी सुविधाएं देने और पर्यटक स्थलों को विकसित करने के लिए केंद्र सरकार को 8 करोड़ 22 लाख का प्रोजेक्ट तैयार कर भेजा गया है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी