अविरल गंगा के लिए जारी रहेगी तपस्या

By Edited By: Publish:Sat, 19 May 2012 11:56 AM (IST) Updated:Sat, 19 May 2012 11:56 AM (IST)
अविरल गंगा के लिए जारी रहेगी तपस्या

वाराणसी। गंगा की अविरलता सुनिश्चित होने तक संतों की तपस्या जारी रहेगी। यह संत समाज का संकल्प है। अपने इस संकल्प पर संत समाज आज भी कायम है और आगे भी कायम रहेगा। यह विचार हैं अविछिन्न गंगा सेवा अभियानम् के सार्वभौम संयोजक स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के। गंगा मुक्ति महासंग्राम के संयोजक स्वामी प्रमोद कृष्णम् की सरकार से वार्ता विफल होने के बाद अपनी प्रतिक्त्रिया में कहा कि शनिवार को पीएम के दूत आ रहे हैं। इनसे वार्ता की जाएगी। इसके पहले भी सरकार के कई वार्ताकार आ चुके हैं लेकिन गंगा तपस्या जारी है और गंगा की अविरलता सुनिश्चित होने तक जारी रहेगी। अभियानम् से जुड़े अतहर जमाल लारी ने कहा कि सरकार की नीयत साफ नहीं है। संत समाज ही नहीं पूरा मुल्क इससे वाकिफ है। सरकार किसी मुगालते में न रहे। गंगा अभियान में हिंदू समाज अकेला नहीं है। इस मुल्क का मुस्लिम समाज भी खड़ा है। गंगा भक्त यतींद्रनाथ चतुर्वेदी ने कहा कि संत समाज के तपस्या की धमक पूरे देश में महसूस की जा रही है। गंगा मुक्ति महासंग्राम सरकार को जबाव देने के लिए काफी होगा। तपस्यारत साध्वी शारदांबा ने कहा कि मां गंगा की सेवा करते हुए यदि शरीर छूट जाता है तो कोई चिंता नहीं। संत का शरीर लोक कल्याण के लिए समर्पित होता है। सरकार अपनी चिंता करे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी