ज्ञान ही करता है जीवन का अंधकार दूर

गांव के सुख समृद्धि के लिए मैर के ग्रामीणों द्वारा आयेाजित श्रीमद्भागवत कथा में कथावाचक प्रदीप महाराज ने कहा कि ईश्वर के ज्ञान के बीना जीवन अधूरा है।

By Edited By: Publish:Mon, 14 May 2012 03:30 PM (IST) Updated:Mon, 14 May 2012 03:30 PM (IST)
ज्ञान ही करता है जीवन का अंधकार दूर

नैनबाग। गांव के सुख समृद्धि के लिए मैर के ग्रामीणों द्वारा आयेाजित श्रीमद्भागवत कथा में कथावाचक प्रदीप महाराज ने कहा कि ईश्वर के ज्ञान के बीना जीवन अधूरा है।

श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के पांचवें दिन कथावाचक प्रदीप महाराज ने कहा कि ज्ञान ही जीवन में अंधकार को दूर करता है। उन्होंने कहा कि भक्ति में ही शक्ति का वास है, इसलिए भक्तिमार्ग पर चलना जरूरी है। कथा में दूर दराज क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रदालुओं की भीड़ उमड़ी रही। इस मौके पर कथा मंडली के पंडित केशवान्द नौटियाल, राजाराम व जिला पंचायत सदस्य सुभाष रमोला, गजे सिंह कंडारी, कर्ण सिंह कंडारी, सुमन सिंह, सुमर सिंह कंडारी आदि मौजूद रहे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी