वैष्णो देवी में पवन हंस की सेवा पर श्रद्धालु खुश

हेलीकॉप्टर से मां वैष्णो देवी के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं को मंगलवार को कटड़ा स्थित हेलीपैड पर कुछ देर के लिए परेशान होना पड़ा, लेकिन पवन हंस की सेवा शुरू होने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली।

By Edited By: Publish:Wed, 09 May 2012 11:54 AM (IST) Updated:Wed, 09 May 2012 11:54 AM (IST)
वैष्णो देवी में पवन हंस की सेवा पर श्रद्धालु खुश

कटड़ा। हेलीकॉप्टर से मां वैष्णो देवी के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं को मंगलवार को कटड़ा स्थित हेलीपैड पर कुछ देर के लिए परेशान होना पड़ा, लेकिन पवन हंस की सेवा शुरू होने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली। ग्लोबल वेक्ट्रा की सेवाएं बंद होने से श्रद्धालुओं को सुबह काफी दिक्कतें उठानी पड़ीं। ग्लोबल वेक्ट्रा की बुकिंग कराकर मंगलवार को माता के दर्शन के लिए कटड़ा स्थित हेलीपैड पर पहुंचे बुजुर्ग श्रद्धालु डॉ. पदमाकर सावे व उनकी पत्‍‌नी शीला सावे निवासी इंदौर, श्रद्धालु जय राठौर, निशा राठौर, आशा राममणि, प्रयशी निवासी महाराष्ट्र व श्रद्धालु विजल पटेल, माही पटेल व प्रमीला पटेल के चेहरे पर उस समय खुशी झलक उठी जब उन्हें बताया गया कि हेलीकॉप्टर सेवा उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी। श्रद्धालुओं ने बताया कि हालांकि उन्हें ग्लोबल वेक्ट्रा की सेवा बंद होने को लेकर सुबह परेशान होना पड़ा। जल्द ही पवन हंस की सेवा मिल जाने को लेकर राहत महसूस कर रहे हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी