धूमधाम से निकाली गई साई बाबा की पालकी

श्री साई बाबा परिवार सेवा समिति की ओर से सिविल लाइंस स्थित साई बाबा मंदिर से पालकी यात्रा निकाली गई।

By Edited By: Publish:Fri, 27 Apr 2012 03:26 PM (IST) Updated:Fri, 27 Apr 2012 03:26 PM (IST)
धूमधाम से निकाली गई साई बाबा की पालकी

रुड़की। श्री साई बाबा परिवार सेवा समिति की ओर से सिविल लाइंस स्थित साई बाबा मंदिर से पालकी यात्रा निकाली गई। जो कि शहर के विभिन्न जगहों से होकर गुजरी।

गुरुवार को सिविल लाइंस साई मंदिर से पालकी निकाली। पालकी में सांई बाबा, शिव पार्वती, गणेश-कार्तिक आदि भगवानों की मनमोहने वाली झांकियों को शामिल किया गया। इस दौरान पालकी में शामिल बैंड बाजों की धुन ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सांई परिवार की उपस्थिति में साई बाबा की पालकी साई मंदिर से प्रारंभ होकर रुड़की टाकिज, सिविल लाइंस बाजार, मेन बाजार, बीटी गंज होते हुए नेहरू स्टेडियम पहुंची। साई बाबा की पालकी में बांबे नासिक ढोल वालों और रंगोली की टीम ने पुष्प वर्षा कर गजब का संमा बांध दिया। इस मौके पर नगरवासियों ने जगह-जगह पर बाबा की पालकी का भव्य स्वागत किया। मंत्रोच्चारण के बाद साई बाबा की पालकी को नेहरू स्टेडियम में स्थापित किया गया। जहां शुक्रवार को विख्यात सूफी गायक हमसर हयात अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे। बड़ी संख्या में साई भक्त उपस्थित रहे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी