रामजी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम रथ पर सवार होकर नगर परिक्रमा पर निकले तो पूरी नगरी राममयी हो गई। प्रभु संग चल रहा शिव परिवार, विभिन्न रूपों में दुर्गा मां और राधा-कृष्ण समेत अन्य झांकियों ने भक्तों को भावविभोर कर दिया।

By Edited By: Publish:Wed, 04 Apr 2012 03:15 PM (IST) Updated:Wed, 04 Apr 2012 03:15 PM (IST)
रामजी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी

देहरादून। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम रथ पर सवार होकर नगर परिक्रमा पर निकले तो पूरी नगरी राममयी हो गई। प्रभु संग चल रहा शिव परिवार, विभिन्न रूपों में दुर्गा मां और राधा-कृष्ण समेत अन्य झांकियों ने भक्तों को भावविभोर कर दिया।

शोभायात्रा का नगर में जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। मंदिर समिति ने बैंड-बाजों के साथ शोभयात्रा निकाली। सबसे आगे सेवादल के सदस्य धर्मध्वज लिए घोड़ों पर सवार और पीछे सुंदर झाकियां। किसी रथ पर भगवान शंकर मां पार्वती संग विराजमान थे तो किसी पर मां दुर्गा हाथों में खड़ग लिए शोभित थी। राम दरबार व राधा-कृष्ण समेत विभिन्न झाकियों ने भक्तों का मन मोह लिया। भजन गायक ने अपने सुरों से जमकर भक्ति रस बहाया। इस बीच शोभायात्रा का अनेक जगहों पर पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। जगह-जगह प्रसाद वितरण भी किया गया। आज शाम मंदिर में बालाजी ज्योत के दर्शन व भजन-कीर्तन को सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी