राम की पैड़ी की सफाई का संकल्प पहुंचा दहलीज तक

राम पैड़ी की दुर्दशा दूर करने की मुहिम अंतत: मकसद की दहलीज तक पहुंच ही गई। मंडलायुक्त की अगुवाई में शुरू हुई मुहिम को रविवार की सुबह कौमी-एकता और उत्साह से लबरेज लोगों ने हाथों-हाथ लिया।

By Edited By: Publish:Mon, 27 Feb 2012 01:51 AM (IST) Updated:Mon, 27 Feb 2012 01:51 AM (IST)
राम की पैड़ी की सफाई का संकल्प पहुंचा दहलीज तक

अयोध्या, जागरण संवाददाता। राम पैड़ी की दुर्दशा दूर करने की मुहिम अंतत: मकसद की दहलीज तक पहुंच ही गई। मंडलायुक्त की अगुवाई में शुरू हुई मुहिम को रविवार की सुबह कौमी-एकता और उत्साह से लबरेज लोगों ने हाथों-हाथ लिया। संकल्प के प्रति शिद्दत व निष्ठा का नतीजा यह रहा कि उपेक्षा पर आंसू बहा रही पैड़ी के मुख्य नहर की लहरें रविवार की दोपहर निर्मलता की मुस्कान बिखेरती नजर आई। बुधवार सुबह आपरेशन पैड़ी को अंतिम रूप देकर शुक्रवार तक जयघोष के साथ आचमन की तैयारी है। रविवार को कौमी एकता व भाईचारे के संदेश के साथ सभी वर्गो के लोगों ने श्रमदान किया। रुदौली से डॉ.निहाल रजा अपने साथ दर्जन भर लोगों को लेकर इस पुनीत कार्य के लिए पहुंचे। अर्ध सैनिक बल के अधिकारियों व जवानों ने प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों के साथ सफाई की। किन्नर गुलशन बिंदू, रियाज के अलावा बाबरी मस्जिद के मुद्दई हाशिम अंसारी सहयोगी वसीम के साथ पैड़ी पर पहुंचे तो लोगों को हौसला दो गुना हो गया। लोगों ने पैड़ी की नहर में नावों व जाल की मदद से शैवालों की सफाई की और मानव श्रृंखला बना उसे ऊपर पहुंचाया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी