अभिमानी का पतन शीघ्र

बागबेड़ा रेलवे कॉलोनी स्थित गणेश पूजा मैदान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दौरान मथुरावासी परम संत पुराणज्ञ गोस्वामी गोविंद बाबा ने कहा कि मनुष्य को जीवन में कभी अहंकार नहीं करना चाहिए। अभिमानी मनुष्य का पतन शीघ्र हो जाता है। भगवान श्रीकृष्ण ने महारास रचा कर कामदेव के अभिमान को चूर किया। मथुरा में कंस जैसे अभिमानी-अत्याचारी का नाश किया। गिरिराज पर्वत को सात दिन तक अपनी अंगुली पर धारण कर इंद्र के अभिमान को नष्ट किया।

By Edited By: Publish:Wed, 15 Feb 2012 09:34 PM (IST) Updated:Wed, 15 Feb 2012 09:34 PM (IST)
अभिमानी का पतन शीघ्र

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। बागबेड़ा रेलवे कॉलोनी स्थित गणेश पूजा मैदान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दौरान मथुरावासी परम संत पुराणज्ञ गोस्वामी गोविंद बाबा ने कहा कि मनुष्य को जीवन में कभी अहंकार नहीं करना चाहिए। अभिमानी मनुष्य का पतन शीघ्र हो जाता है। भगवान श्रीकृष्ण ने महारास रचा कर कामदेव के अभिमान को चूर किया। मथुरा में कंस जैसे अभिमानी-अत्याचारी का नाश किया। गिरिराज पर्वत को सात दिन तक अपनी अंगुली पर धारण कर इंद्र के अभिमान को नष्ट किया। श्रीमद् भागवत कथा क्रम में भगवान की बाल लीलाओं का वर्णन करते गोस्वामी गोविंद बाबा ने पूतना राक्षसी के अलावा अघासुर, बलासुर, अंबासुर दैत्यों के वध का प्रसंग सुनाया। बाबा ने कहा कि अभिमान मनुष्य के लिए सर्वथा अनुचित है। चाहे धन, विद्या अथवा बल का हो। जिस प्रकार दया धर्म की जड़ है, उसी प्रकार पाप की जड़ अभिमान है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी