कल्कि पीठाधीश्वर को राष्ट्र संत की उपाधि

भीम नगर। अखिल भारतीय संत समिति के उत्तर भारत अध्यक्ष और कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम को संतों ने राष्ट्रीय संत की उपाधि से अलंकृत किया है।

By Edited By: Publish:Fri, 04 Nov 2011 02:00 PM (IST) Updated:Fri, 04 Nov 2011 02:00 PM (IST)
कल्कि पीठाधीश्वर को राष्ट्र संत की उपाधि

भीम नगर। अखिल भारतीय संत समिति के उत्तर भारत अध्यक्ष और कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम को संतों ने राष्ट्रीय संत की उपाधि से अलंकृत किया है।

सम्भल के ऐंचौड़ा कम्बोह में गुरुवार को कल्कि महोत्सव के तीसरे दिन आध्यात्मिक सभा में कल्कि पीठाधीश्वर को राष्ट्रीय संत की उपाधि से अलंकृत करते हुए अखिल भारतीय हिंदू महासभा/अखिल भारतीय संत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने स्वर्ण पत्र में जडि़त उपाधि सौंपी। कहा कि संत महासभा ने आचार्य प्रमोद की राष्ट्र रक्षा, धर्म रक्षा, गोरक्षा, संस्कृति रक्षा एवं संवर्धन के प्रयासों को देखते हुए राष्ट्र संत की उपाधि देने का निर्णय लिया।

उन्होंने कहा कि सियासत से धर्म की दुनिया में आए आचार्य ने जात, पात से हटकर राष्ट्रहित के लिए कार्य किया। इससे पूर्व कल्कि पीठाधीश्वर ने अपने को छोटा सा संत बताते हुए कहा कि कल्कि पीठ की स्थापना और कलियुग में अवतरित होने वाले भगवान कल्कि का गुणगान करना ही उनका जीवन का लक्ष्य है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी