महाकुंभ में खर्च धन की कैग जांच हो

भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने महाकुंभ की अव्यवस्थाओं के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए खर्च हुए धन की सीएजी जांच कराने की मांग की। जोशी कुंभ मेले की बदइंतजामी को लेकर बेहद नाराज दिखे। उन्होंने कहा 1954 के बाद महाकुंभ में ऐसा हादसा हुआ।

By Edited By: Publish:Mon, 18 Feb 2013 11:31 AM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2013 11:31 AM (IST)
महाकुंभ में खर्च धन की कैग जांच हो

लखनऊ। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने महाकुंभ की अव्यवस्थाओं के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए खर्च हुए धन की सीएजी जांच कराने की मांग की। जोशी कुंभ मेले की बदइंतजामी को लेकर बेहद नाराज दिखे। उन्होंने कहा 1954 के बाद महाकुंभ में ऐसा हादसा हुआ। रेल मंत्रालय यात्रियों को सुविधाएं देने में नाकामयाब रहा और रेल मंत्री ने भी अपना कर्तव्य निभाने में कोताही बरती। आजम खां के मेला आयोजन समिति अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने के प्रश्न पर जोशी ने कहा अध्यक्ष कोई भी रहा हो इससे मतलब नहीं, असल बात करोड़ों श्रद्धालुओं को राहत देने की है। कुंभ में लोगों को सुविधा प्रदान करने में केंद्र व प्रदेश सरकार असफल रही हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी