सप्ताह के व्रत त्योहार

30 अगस्त: ऋषि पंचमी व्रत, जैन संवत्सरी (पंचमी पक्ष), दशलक्षण व्रत 10 दिन एवं पुष्पांजलि व्रत 5 दिन (दिग. जैन), गुरुपंचमी उड़ीसा, रक्षा पंचमी (बंगाल)। 31 अगस्त: सूर्यषष्ठी व्रत, मंथन षष्ठी (बंगाल), ललिता षष्ठी, बलदेव छठ (ब्रज), चंदन षष्ठी (जैन)। 1 सितंबर: संतान सप्तमी व्रत, ललिता सप्तमी (बंगाल-उड़ीसा), श्रीगुरुग्रंथ साहिब का प्रकाशोत्सव (सिख)। 2 सितंबर: श्रीराधाष्टमी व

By Edited By: Publish:Sun, 31 Aug 2014 02:00 PM (IST) Updated:Sun, 31 Aug 2014 02:01 PM (IST)
सप्ताह के व्रत त्योहार

30 अगस्त: ऋषि पंचमी व्रत, जैन संवत्सरी (पंचमी पक्ष), दशलक्षण व्रत 10 दिन एवं पुष्पांजलि व्रत 5 दिन (दिग. जैन), गुरुपंचमी उड़ीसा, रक्षा पंचमी (बंगाल)।

31 अगस्त: सूर्यषष्ठी व्रत, मंथन षष्ठी (बंगाल), ललिता षष्ठी, बलदेव छठ (ब्रज), चंदन षष्ठी (जैन)।

1 सितंबर: संतान सप्तमी व्रत, ललिता सप्तमी (बंगाल-उड़ीसा), श्रीगुरुग्रंथ साहिब का प्रकाशोत्सव (सिख)।

2 सितंबर: श्रीराधाष्टमी व्रतोत्सव (बरसाना), स्वामी हरिदास जयंती (वृंदावन), श्रीदुर्गाष्टमी व्रत, श्रीअन्नपूर्णाष्टमी व्रत, नि:शल्य अष्टमी (दिग. जैन), दुबली आठम (श्वे. जैन)।

3 सितंबर: नंदा नवमी, अदुख नवमी, श्रीचंद्र जयंती (उदासीन संप्रदाय) श्रीमद्भागवत सप्ताह प्रारंभ।

4 सितंबर: श्रीरामदेव पीर नवरात्र पूर्ण, दशावतार व्रत, सुगंध धूप दशमी (जैन), दादाभाई नौरोजी जयंती।

5 सितंबर: शिक्षक दिवस, मदर टेरेसा स्मृति दिवस, अनंत व्रत प्रारंभ (दिग. जैन), पद्या एकादशी व्रत, पाश्‌र्र्व परिवर्तनी एकादशी, जलझूलनी एकादशी, ढोल ग्यारस (म.प्र.), कर्मा-धर्मा एकादशी (बिहार-झारखंड)।

[संध्या टंडन]

chat bot
आपका साथी