इस तरह हर बाधा से मुक्ति दिलाते हैं हनुमान जी

हनुमानजी की उपासना करने से जीवन के सारे कष्ट मिट जाते हैं। हनुमानजी ऐसे देवता हैं जो थोड़ी-सी प्रार्थना से भी अतिशीघ्र प्रसन्न होकर मनुष्य को जीवन में सुखी बना देते हैं।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Mon, 25 Apr 2016 11:45 AM (IST) Updated:Tue, 26 Apr 2016 09:04 AM (IST)
इस तरह हर बाधा से मुक्ति दिलाते हैं हनुमान जी

हनुमानजी की उपासना करने से जीवन के सारे कष्ट मिट जाते हैं। हनुमानजी ऐसे देवता हैं जो थोड़ी-सी प्रार्थना से भी अतिशीघ्र प्रसन्न होकर मनुष्य को जीवन में सुखी बना देते हैं। श्रीराम भक्त हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।

बार-बार परेशानी व कार्यों में रुकावट हो तो हर मंगलवार हनुमानजी के मंदिर में जाकर गुड एवं चने का प्रसाद चढ़ाना चाहिए। उस प्रसाद को वहीं मंदिर में ही बांट देना चाहिए। रोज सुबह निम्न मंत्र का जाप अवश्य करें-

आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर

त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात

उपरोक्त उपाय से परेशानियों एवं बाधाओं से आश्चर्यजनक रूप से मुक्ति मिलने लगेगी। वाल्मीकि रामायण के अनुसार हनुमान जी का जन्म कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को हुआ था। इस दिन हनुमान जी का पूजन करके उन्हें सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाया जाता है। पुराणों के अनुसार कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी मंगलवार,स्वाति नक्षत्र एवं मेष लग्न में स्वयं भगवान शिवजी ने माता अंजना के गर्भ से रुद्रावतार लिया था। इस दिन सुंदरकांड,हनुमान चालीसा, हनुमत अष्टक व बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए। इस दिन हनुमान जी की आराधना करने से समस्त पापों से मुक्ति मिलती है और सुख-शांति की प्राप्ति होती है।

हनुमान जी की पूजा जीवन से जुड़ी सभी समस्याओं को दूर कर विशेष फल प्रदान करते हैं।

साल में एक बार किसी मंगलवार को अपने खून का दान करने से आप हमेशा दुर्घटनाओं से बचें रहेंगे।

ॐ क्रां क्रीं क्रों स: भौमाय नम:' मंत्र का एक माला जाप मंगलवार को करना शुभ होता है।

5 देसी घी के रोट का भोग हनुमानजी पर लगाने से दुश्मनों से मुक्ति मिलती है।

व्यापार में वृद्धि के लिए हनुमान जी को सिंदूरी रंग का लंगोट हनुमानजी को पहनाइए।

हनुमान जयंती पर मंदिर की छत पर लाल झंडा लगाने से आकस्मिक संकटों से मुक्ति मिलती है।

शक्ति बढ़ाने के लिए हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदरकांड, रामायण, राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।

मानसिक रोगी की सेवा हनुमान जयंती के दिन और बाद में महीने में किसी भी एक मंगलवार को करने से आपका मानसिक तनाव हमेशा के लिए दूर हो जाएगा।

पाएं घर में सुख-शांति के लिए वास्तु टिप्स और विधि उपाय Daily Horoscope & Panchang एप पर. डाउनलोड करें

chat bot
आपका साथी