गणेश जी की कृपा पाना चाहते हैं, तो बुधवार के दिन करें ये उपाय

शास्त्रों में बुध देव को बुद्धि का कारक बताया गया है। बुध के मजबूत रहने से व्यक्ति अपने जीवन में यथाशीघ्र यश कीर्ति और प्रसद्धि पाता है। वहीं कमजोर रहने से कई प्रकार की परेशानियां आती हैं। कुंडली में बुध के उपस्थित होने से शादी शीघ्र हो जाती है।

By Umanath SinghEdited By: Publish:Tue, 04 Jan 2022 03:05 PM (IST) Updated:Wed, 05 Jan 2022 09:53 AM (IST)
गणेश जी की कृपा पाना चाहते हैं, तो बुधवार के दिन करें ये उपाय
गणेश जी की कृपा पाना चाहते हैं, तो बुधवार के दिन करें ये उपाय

सनातन धर्म में बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा उपासना करने का विधान है। साथ ही इस दिन बुध देव की भी पूजा की जाती है। शास्त्रों में बुध देव को बुद्धि का कारक बताया गया है। बुध के मजबूत रहने से व्यक्ति अपने जीवन में यथाशीघ्र यश, कीर्ति और प्रसद्धि पाता है। वहीं, कमजोर रहने से कई प्रकार की परेशानियां आती हैं। ज्योतिषों की मानें तो कुंडली के जीवनसाथी भाव में बुध के उपस्थित होने से जातक की शादी शीघ्र हो जाती है। साथ ही बेहद खूबूसरत जीवनसाथी मिलता है। हालांकि, बुध पर किसी अशुभ ग्रह की दृष्टि न रहें। अतः ज्योतिष हमेशा बुध मजबूत करने की सलाह देते हैं। अगर आप भी बुधदेव की कृपा पाना चाहते हैं, तो बुधवार के दिन ये काम बिल्कुल न करें। आइए जानते हैं-

-ज्योतिषों की मानें तो हरी सब्जियों का सेवन नहीं करना चाहिए। अगर आप परित्याग नहीं कर सकते हैं, तो जितना संभव हो, बुधवार के दिन हरी सब्जियां न खाएं।

-इस दिन दान का विशेष महत्व है। हालांकि, दान देते वक्त अहं का भाव नहीं होना चाहिए। जानकारों की मानें तो बुधवार के दिन किन्नरों का अपमान नहीं करना चाहिए। अगर मुलाकात होती है, तो उन्हें श्रृंगार से संबंधित वस्तु अवश्य दान दें। इससे आपका कल्याण होगा।

-ज्योतिषों की मानें तो बुधवार के दिन अगर पुष्य नक्षत्र पड़ जाए, तो कोई भी शुभ कार्य बिल्कुल न करें। ज्योतिष शास्त्रों में इसकी मनाही है। इसके लिए कोई भी शुभ कार्य बिल्कुल न करें।

-बुधवार के दिन पान का सेवन बिल्कुल न करें। इससे धन की हानि होती है। इसके लिए बुधवार को भूलकर भी पान का सेवन करें।

-ज्योतिषों की मानें तो बुधवार के दिन उत्तर और पश्चिम की दिशा में यात्रा की मनाही होती है। इन दिशाओं में दिशाशूल लगता है। अगर आवश्यक कार्य है, तो धनिया का सेवन करने के बाद ही यात्रा करें।

डिसक्लेमर

'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

chat bot
आपका साथी