सप्ताह के व्रत-त्योहार [7 अप्रैल से 13 अप्रैल तक ]

7 अप्रैल: वर्षा ऋतु तक शिवालयों में शिवलिंग के ऊपर सतत् जलधारा एवं प्याऊ लगवायें, कच्छपावतार जयंती।

By Edited By: Publish:Fri, 06 Apr 2012 05:07 PM (IST) Updated:Fri, 06 Apr 2012 05:07 PM (IST)
सप्ताह के व्रत-त्योहार [7 अप्रैल से 13 अप्रैल तक ]

7 अप्रैल: वर्षा ऋतु तक शिवालयों में शिवलिंग के ऊपर सतत् जलधारा एवं प्याऊ लगवायें,

कच्छपावतार जयंती।

8 अप्रैल: आशा द्वितीया व्रत, ईस्टर संडे।

9 अप्रैल: संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत, सोमवार व्रत।

10 अप्रैल: सती अनुसूया जयंती, वैशाख के प्रत्येक मंगलवार को श्रीमंगलनाथ का दर्शन-पूजन

(उज्जैन)।

11 अप्रैल: श्रीपंचमी (जम्मू-कश्मीर), चिंतामणि गणेश दर्शन-पूजन (काशी, उज्जैन)।

12 अप्रैल: कोकिला षष्ठी (मिथिलांचल), गुरुवार व्रत-कथा।

13 अप्रैल: कालाष्टमी व्रत, मेष-संक्त्रांति का पुण्यकाल मध्याह्न से सूर्यास्त तक, वैशाखी

(पंजाब), मीन (खर) मास समाप्त, हरिद्वार में कल्पवास प्रारंभ, शर्करा सप्तमी, सतुआइन

संक्रांति (मिथिलांचल), वैभवलक्ष्मी व्रत-कथा। संध्या टण्डन

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी