सप्ताह के व्रत-त्योहार [31 मार्च से 6 अप्रैल तक]

31 मार्च: श्रीदुर्गा-महाष्टमी व्रत, अशोकाष्टमी (बंगाल), श्रीअन्नपूर्णाष्टमी व्रत एवं अन्नपूर्णा माता की परिक्त्रमा (काशी), साईंबाबा उत्सव प्रारंभ (शिरडी), मेला मनसा देवी (हरिद्वार), मेला बहुफोर्ट (जम्मू)।

By Edited By: Publish:Fri, 30 Mar 2012 03:19 PM (IST) Updated:Fri, 30 Mar 2012 03:19 PM (IST)
सप्ताह के व्रत-त्योहार [31 मार्च से 6 अप्रैल तक]

31 मार्च: श्रीदुर्गा-महाष्टमी व्रत, अशोकाष्टमी (बंगाल), श्रीअन्नपूर्णाष्टमी व्रत एवं अन्नपूर्णा माता की परिक्त्रमा (काशी), साईंबाबा उत्सव प्रारंभ (शिरडी), मेला मनसा देवी (हरिद्वार), मेला बहुफोर्ट (जम्मू)।

1 अप्रैल: श्रीरामनवमी व्रतोत्सव (महाभागवत), श्रीदुर्गामहानवमी व्रत, शिवा जयंती (जम्मू-कश्मीर), स्वामीनारायण जयंती (अक्षरधाम)।

2 अप्रैल: चैत्री विजयादशमी-अपराजिता पूजा (मिथिलांचल), धर्मराज दशमी-यम पूजन।

3 अप्रैल: कामदा एकादशी व्रत, श्रीलक्ष्मीनारायण दोलोत्सव, बांके बिहारीजी महाराज का फूलबंगला बनना शुरू (वृंदावन)।

4 अप्रैल: श्यामबाबा द्वादशी, अनंग त्रयोदशी, प्रदोष व्रत।

5 अप्रैल: श्रीमहावीर जयंती, शिवदमनक चतुर्दशी, श्रीहाटकेश्वर जयंती।

6 अप्रैल: स्नान-दान-व्रत की चैत्री पूर्णिमा, श्रीहनुमान जयंती महोत्सव (काशी, मेंहदीपुर, सालासर), सर्वदेव दमनकोत्सव, वैशाख स्नान-नियम प्रारंभ, गुड फ्राईडे (ईसाई), वैभवलक्ष्मी व्रत-कथा।

संध्या टण्डन

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी