पुलिस हिरासत में युवक की मौत, टॉयलेट में लटका मिला शव, पूरा थाना लाइन हाजिर

राजस्थान में चूरू की रतनगढ़ पुलिस की हिरासत में रात को युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक को बकरी चोरी के मामले में पूछताछ के लिए तीन दिन से हिरासत में ले रखा था।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Thu, 07 Feb 2019 01:38 PM (IST) Updated:Thu, 07 Feb 2019 01:38 PM (IST)
पुलिस हिरासत में युवक की मौत, टॉयलेट में लटका मिला शव, पूरा थाना लाइन हाजिर
पुलिस हिरासत में युवक की मौत, टॉयलेट में लटका मिला शव, पूरा थाना लाइन हाजिर

जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान में चूरू जिले की रतनगढ़ पुलिस की हिरासत में बुधवार रात को युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक को बकरी चोरी के मामले में पूछताछ के लिए तीन दिन से हिरासत में ले रखा था। इससे आहत होकर युवक ने पुलिस थाने के टाॅयलेट में फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक यादराम ने पूरे रतनगढ़ पुलिस थाने के समस्त स्टाफ को लाइन हाजिर करते हुए जांच के आदेश दिए है । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बारे में रिपोर्ट मांगी है ।

लोगों में आक्रोश,जनप्रतिनिधि पुलिस थाने पहुंचे

घटना के बाद पुलिस थाने पहुंचे परिजनों और समाज के लोगों ने आक्रोश जताया। लोगों ने हंगामा भी किया । परिजनों ने पुलिस पर युवक की हत्या कर लटकाए जाने का आरोप भी लगाया। 1 फरवरी को दर्ज बकरी चोरी के एक मामले में पुलिस ने तीन दिन पहले रतनगढ़ निवासी दिनेश पुत्र भगवतीप्रसाद लुहानीवाल को पूछताछ के लिए थाने लाई थी। तीन दिन से युवक से पूछताछ की जा रही थी।

पुलिस का कहना है कि बुधवार शाम युवक ने टायलेट जाने की बात कही। युवक को एक सिपाही के साथ टायलेट जाने के लिए भेजा गया। युवक ने टायलेट में जाकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक ने हवालात में ओढ़ने के लिए दी गई कंबल को फाड़कर उससे फंदा बनाया। उसने टायलेट की खिड़की के लगे लोहे के सरिए से फंदा लगाया ।

रतनगढ़ के ही चिरागुद्दीन दारुगरिया ने एक फरवरी को थाने में रिपोर्ट दी कि 26 जनवरी को कोई व्यक्ति उसकी 17 बकरियां चोरी कर ले गया। संदेह के आधार पर दिनेश को पकड़ा गया था। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक अभिनेष महर्षि अभिनेष महर्षी सहित कई जनप्रतिनिधि पुलिस थाने पहुंचे गए।

chat bot
आपका साथी