उदयपुर में वर्ल्ड म्यूजिकल फेस्टिवल शुरू, बीस देशों के 150 कलाकार बिखेरेंगे संगीत का जादू

World Music Festival, झीलों की नगरी उदयपुर में 15 से 17 फरवरी तक संगीत के महाकुंभ वर्ल्ड म्यूजिकल फेस्टिवल का आयोजन होगा। कई देशों के 150 से अधिक नामचीन कलाकार आएंगे।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 02:27 PM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 02:27 PM (IST)
उदयपुर में वर्ल्ड म्यूजिकल फेस्टिवल शुरू, बीस देशों के 150 कलाकार बिखेरेंगे संगीत का जादू
उदयपुर में वर्ल्ड म्यूजिकल फेस्टिवल शुरू, बीस देशों के 150 कलाकार बिखेरेंगे संगीत का जादू

उदयपुर, जेएनएन। झीलों की नगरी में 15 से 17 फरवरी तक संगीत के महाकुंभ वर्ल्ड म्यूजिकल फेस्टिवल का आयोजन होगा। लहरों के बीच, झील किनारे एवं शहर के मध्य होने वाले इस आयोजन में देश-विदेश के कलाकार व फनकार अपने सुरों का जादू बिखेरेंगे। फेस्टिवल में दुनिया के २० से अधिक देशों के 150 से अधिक नामचीन कलाकार आएंगे।

यह कार्यक्रम जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के सहयोग से कल्चलर इवेंट ऑर्गेनाइजेशन शहर की ओर से किया जाएगा। लगातार तीन वर्षों से हो रहे वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल ने लेकसिटी को पर्यटन क्षेत्र में नई ऊंचाइयां

दी है।

पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि फेस्टिवल में विश्व के कई नामचीन कलाकार आएंगे जिसमें फ्रांस, क्यूबा, स्विजरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ग्रीस के अलावा देशभर से कलाकार आएंगे और अपनी प्रस्तुतियों से शहरवासियों का मनोरंजन करेंगे।

आयोजन सुबह पिछोला के किनारे अमराई घाट आमेट हवेली में, दिन में फतहसागर पाल पर एवं शाम के सांस्कृतिक कार्यक्रम गांधी ग्राउंड में होंगे। जिला प्रशासन ने तीनों जगहों पर इसकी तैयारियां शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी