ख्वाजा साहब के उर्स का झंडा 24 मार्च को बुलंद होगा

अजमेर स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह में 805वें उर्स का झंडा 24 मार्च को बुलंद किया जाएगा।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Tue, 21 Mar 2017 04:04 AM (IST) Updated:Tue, 21 Mar 2017 04:18 AM (IST)
ख्वाजा साहब के उर्स का झंडा 24 मार्च को बुलंद होगा
ख्वाजा साहब के उर्स का झंडा 24 मार्च को बुलंद होगा

जयपुर, जागरण संवाद केन्द्र। अजमेर स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह में 805वें उर्स का झंडा 24 मार्च को बुलंद किया जाएगा। इसके साथ ही उर्स की अनौपचारिक शुरूआत हो जाएगी। उर्स के दौरान देश-विदेश से आने वाले जायरीनों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राज्य की सुरक्षा एजेंसियों के साथ की केन्द्रीय खुफिया एजेंसियों ने भी कमान संभाल ली है।

 जिला प्रशासन के साथ ही राज्य के गृह विभाग ने उच्च अधिकारी अभी से अजमेर में तैनात कर दिए। इधर दरगाह में देगों की बोली लगाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। रविवार से शुरू हुई प्रक्रिया के तहत सोमवार तक चार करोड़ रूपए की बोली लगाई जा चुकी थी। दरगाह के खादिमों की संस्थाएं अंजुमन सैयदजादगान ओर अंजुमन शेखजादगान की ओर से संयुक्त रूप हर वर्ष देगों का ठेका दिया जाता है।

एक अप्रैल को अजमेर आएगा पाक जायरीनों का जत्था

chat bot
आपका साथी