कोटा के अनंतपुरा पुलिस थाने में रुका यूपी एसटीएफ का काफिला, अतीक से पहले जवानों ने चखा नाश्ता

कोटा के अनंतपुरा पुलिस थाने में रुका था यूपी एसटीएफ का काफिला। यहां जवानों ने खुद नाश्ता किया और फिर अतीक को भी दिया गया। अतीक को नाश्ता देने से पहले दो जवानें ने चखा। ऐसा उसकी सुरक्षा को लेकर किया गया बताया।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2023 09:38 PM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2023 09:38 PM (IST)
कोटा के अनंतपुरा पुलिस थाने में रुका यूपी एसटीएफ का काफिला, अतीक से पहले जवानों ने चखा नाश्ता
कोटा के अनंतपुरा पुलिस थाने में रुका यूपी एसटीएफ का काफिला, अतीक से पहले जवानों ने चखा नाश्ता

जागरण संवाददाता, जयपुर। उत्तरप्रदेश के कुख्यात माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज से वापस साबरमती ले जाते समय यूपी एसटीएफ का काफिला बुधवार सुबह करीब पौन घंटे तक कोटा के अनंतपुरा पुलिस थाने में रूका। यहां एसटीएफ के जवानों और अतीक ने नाश्ता किया और शौच आदि से निवृत हुए। अतीक को नाश्ता देने से पहले जवानों ने खुद चखा।

अतीक ने किया नाश्ता

अतीक को लेकर एसटीएफ का काफिला सुबह 9:50 बजे कोटा के अनंतपुरा पुलिस थाने पहुंचा। पहले तो काफी देर तक अतीक को एसटीएफ के वाहन में ही बिठाए रखा गया। बाद में उसे वैन से निकाल कर थाने के भवन में ले जाया गया। यहां जवानों ने खुद नाश्ता किया और फिर अतीक को भी दिया गया।

अतीक को नाश्ता देने से पहले दो जवानें ने चखा। ऐसा उसकी सुरक्षा को लेकर किया गया। इस दौरान स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा बंदोबस्त काफी कड़ा किया था। थाने के बाहर स्थानीय पुलिस के जवान तैनात थे। एसटीएफ के काफिले में तीन दर्जन जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी