वसुंधरा ने बजट को बताया किसानों, गरीबों एवं युवाओं को समर्पित

वसुंधरा राजे ने केन्द्रीय बजट का स्वागत करते हुए कहा कि यह बजट किसानों, गरीबों एवं युवाओं को समर्पित है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Thu, 02 Feb 2017 03:47 AM (IST) Updated:Thu, 02 Feb 2017 03:54 AM (IST)
वसुंधरा ने बजट को बताया किसानों, गरीबों एवं युवाओं को समर्पित
वसुंधरा ने बजट को बताया किसानों, गरीबों एवं युवाओं को समर्पित

जयपुर, जागरण संवाद केन्द्र। केन्द्रीय बजट का राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अशोक परनामी सहित अधिकांश नेताओं ने स्वागत किया वसुंधरा राजे ने केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा बुधवार को संसद में प्रस्तुत आम बजट का स्वागत करते हुए कहा कि यह बजट किसानों, गरीबों एवं युवाओं को समर्पित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में अन्त्योदय योजना के तहत महात्मा गांधी की 150वीं जयंती (वर्ष 2019) तक एक करोड़ परिवारों को गरीबी से निजात दिलाने और अगले पांच वर्षों में किसानों की आय दुगनी करने के लक्ष्य रखे गये हैं। राजे ने कहा कि किसानों को 60 दिन की ब्याज माफी, नाबार्ड में स्थापित दीर्घावधि सिंचाई निधि को 20 हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर 40 हजार करोड़ रुपये करना, 5000 करोड़ रुपये की। सीएम ने जयपुर में रेलवे का सफाई केन्द्र खोले जाने का स्वागत किया है। उन्होंने बीकानेर में क्रूड ऑयल भंडारण केन्द्र स्थापित किए जाने की घोषणा का भी स्वागत किया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने बजट को पूर्ण परिवर्तन लाने वाला बजट बताया। भाजपा मुख्यालय पर प्रेस से मुखातिब होते हुए परनामी ने कहा कि, यह समाज के सभी वर्गों को एक अभूतपूर्व तरीके से समाहित करते हुए एक नये भारत की अर्थव्यवस्था की ओर ले जाने वाला है। कराधान में गहरे सुधारों, राजनीतिक पार्टियों की फंडिंग, जीएसटी सुधारों के साथ प्रशासनिक तैयारी प्रमुख रूप से प्रशंसनीय है। इधर प्रदेश के पूर्व सीएम अशोक गहलोत एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने आम बजट 2017-18 को निराशाजनक बताया है। पायलट ने आज एक बयान जारी कर कहा कि नोटबंदी की मार झेल रही आम जनता को उम्मीद थी कि सरकार बजट में जो प्रावधान करेगी उसके माध्यम से उसे राहत मिलने के साथ ही अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी, परन्तु दुर्भाग्य है कि बजट में किसी भी वर्ग को कोई राहत नहीं दी गई है, रोजगार के क्षेत्र में घोषणा नहीं किया जाना युवा भारत के लिए निराशाजनक है। दोनों नेताओं ने कहा कि नोटबंदी के बाद महिलाओं ने अपनी बचत को बैंक खातों में जमा करवाया था, ऐसे में उम्मीद थी कि महिलाओं के लिए विशेष रियायतों की घोषणा की जाएगी, परन्तु सरकार ने इसे भी पूरी तरह से नजरअंदाज किया है।

chat bot
आपका साथी