राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 19 लाख 64 हजार 511 व्यक्तियों का चालान, ग्राउंड पर सख्‍ती बरत रही पुलिस

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोविड हैल्थ प्रोटोकाल एवं राज्य सरकार द्वारा समय समय पर जारी गाइडलाइन की गंभीरता से पालना कराने के निर्देश दिये हैं। पुलिस ग्राउंड पर सक्रियता से सख्ती बरत रही है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 04:44 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 04:44 PM (IST)
राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 19 लाख 64 हजार 511 व्यक्तियों का चालान, ग्राउंड पर सख्‍ती बरत रही पुलिस
जोधपुर में कमिश्नर जोस मोहन ने स्वयं गाइड लाइन पालना के लिए सड़क पर अधिकारियों से फीडबैक लेते हुए

जयपुर, जागरण संवाददाता। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोविड हैल्थ प्रोटोकाल एवं राज्य सरकार द्वारा समय समय पर जारी गाइडलाइन की गंभीरता से पालना कराने के निर्देश दिये हैं। पुलिस ग्राउंड पर सक्रियता से सख्ती बरत रही है। उन्होंने आम-जन से घर पर ही रहने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने, मास्क पहनने और कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर अपनाने का आग्रह किया है।

डॉ. मेहरडा ने बताया कि राजस्थान पुलिस द्वारा कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए निर्धारित प्रावधानों के तहत प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए  राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 19 लाख 64 हजार 511 व्यक्तियों का चालान किया जा चुका है। रविवार को कुल 30 हजार 731 चालान किये गये। इनमें सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर 4 लाख 47 हजार 126, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने पर 20 हजार 301, निर्धारित सुरक्षित भौतिक दूरी नहीं रखने पर 14 लाख 50 हजार 759 व्यक्तियों के चालान किये गये है।

रविवार को सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर 1897, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने पर 127, निर्धारित सुरक्षित भौतिक दूरी नहीं रखने पर 27147 कुल 30 हजार 731 व्यक्तियों के चालान किये गये है।सार्वजनिक स्थलों पर थूकंने, शराब का सेवन करने एवं सार्वजनिक स्थलों पर गुटखा-तम्बाकू का सेवन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है। 

निषेधाज्ञा तथा क्वारंटाईन मापदण्डों का उल्लघंन पर अब तक 4 हजार 566 एफआईआर दर्ज

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस ने बताया कि निषेधाज्ञा तथा क्वारंटाईन मापदण्डों का उल्लघंन करने पर अब तक 4 हजार 566 एफआईआर दर्ज कर अब तक 8 हजार 153 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।  रविवार को 31 एफआईआर दर्ज कर 24 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। 

एमवी एक्ट में 20.70 लाख वाहनों का चालान, 2 लाख 37 हजार से अधिक वाहन जब्त

डॉ. मेहरडा ने बताया कि निषेधाज्ञा व एमवी एक्ट के तहत अब तक 20 लाख 70 हजार 31 वाहनों का चालान एवं 2 लाख 37 हजार 324 वाहनों को जब्त किया गया एवं 40 करोड़ 25 लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूल किया जा चुका है। रविवार को 6972 वाहनों का चालान किया गया एवं 1641 वाहनों को सीज किया गया साथ ही 10 लाख 85 हजार 100 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामलों में अब तक 236 मुकदमे दर्ज कर 311 असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है एवं 275 को गिरफ्तार किया गया है।

chat bot
आपका साथी