Road Accident In Bhilwara: राजस्थान के भीलवाड़ा में तस्करों की कार खाई में पलटी, दो लोगों की मौत

Road Accident In Bhilwara भीलवाड़ा जिले में शाहपुरा थाना क्षेत्र के कादीसहना टोल नाके के पास राजस्थान सरकार लिखी स्विफ्ट कार पलटी खाते हुए सड़क से दस फीट नीचे जा गिरी। हादसे में बुरी तरह कुचली कार में सवार दोनों लोगों की मौत हो गई।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sun, 16 Jan 2022 06:30 PM (IST) Updated:Sun, 16 Jan 2022 06:30 PM (IST)
Road Accident In Bhilwara: राजस्थान के भीलवाड़ा में तस्करों की कार खाई में पलटी, दो लोगों की मौत
राजस्थान के भीलवाड़ा में तस्करों की कार खाई में पलटी, दो लोगों की मौत। फाइल फोटो

उदयपुर, संवाद सूत्र। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में शाहपुरा थाना क्षेत्र के कादीसहना टोल नाके के पास राजस्थान सरकार लिखी स्विफ्ट कार पलटी खाते हुए सड़क से दस फीट नीचे जा गिरी। हादसे में बुरी तरह कुचली कार में सवार दोनों लोगों की मौत हो गई। जिनकी पहचान नहीं हो पाई है। ऐसे में उनके शव सेटेलाइट अस्पताल की मोर्चरी में रखे गए हैं। डोडा चूरा से भरी इस कार के तस्करों की होने की संभावना है। कार महाराष्ट पासिंग की है। लोगों ने बताया कि जहाजपुर की ओर से तेज रफ्तार से शाहपुरा होकर कार जोधपुर मार्ग की ओर आ रही थी। अनियंत्रित होने के बाद वह पलटते हुए सड़क से लगभग दस फीट नीचे जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही शाहपुरा थाना अधिकारी घनश्याम सिंह मौके पर पहुंचे। क्रेन के जरिए कार और शवों को बाहर निकलवाया गया। शवों को शाहपुरा के सेटेलाइट अस्पताल पहुंचाया।

कार में मिला अफीम व डोडा

कार में भारी मात्रा में अफीम व डोडा-चूरा भरा हुआ था। जिससे लगता है कि यह कार मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़े लोगों की होगी। पुलिस कार मालिक तथा शवों की शिनाख्ती के लिए प्रयास कर रही है। अभी तक शवों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस को शंका है कि कार में सवार लोगों का मादक पदार्थ के तस्करों से सीधा संबंध है। गत वर्ष कोटड़ी और रायला में अफीम के तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़ और दो सिपाहियों की हत्या के बाद अफीम तस्करों ने नए रास्तों का उपयोग शुरू कर दिया है। पुलिस ने कार चोरी की होने का अंदेशा जताया है। साथ ही यह भी संभावना जताई कि पुलिस की नजरों से बचने के लिए तस्करों ने कार पर राजस्थान सरकार लिखवा लिया। पुलिस इस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है। अभी तक इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

chat bot
आपका साथी