Rajasthan: गहलोत सरकार के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कई बार अपनी ही सरकार को विभिन्न मुद्दों को लेकर घेरा

राजस्थान के केबिनेट मंत्री ने भाजपा सांसद की मांग का किया समर्थन-बिजली व पानी के बिल तीन माह माफ करने की मांग।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 08:39 AM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 08:39 AM (IST)
Rajasthan: गहलोत सरकार के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कई बार अपनी ही सरकार को विभिन्न मुद्दों को लेकर घेरा
Rajasthan: गहलोत सरकार के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कई बार अपनी ही सरकार को विभिन्न मुद्दों को लेकर घेरा

जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता विश्वेंद्र सिंह ने एक बार फिर पार्टी की नीति के विपरित जाकर भाजपा सांसद दीया कुमारी की मांग का समर्थन करते हुए तीन माह के बिजली और पानी के बिल माफ करने की मांग की है।

विश्वेंद्र सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि कोरोना महामारी के कारण मार्च, अप्रैल और मई माह के पानी व बिजली के बिल माफ किए जाने चाहिए। दरअसल, दो दिन पहले भाजपा सांसद दीया कुमारी ने उर्जा मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला से मुलाकात कर बिजली और पानी के तीन माह के बिल माफ करने की मांग की थी। दीया कुमार ने कहा कि मार्च, अप्रैल व मई माह में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण लोगों को आर्थिक रूप से परेशानी हो रही है, इसलिए सरकार बिजली और पानी के बिल पूरी तरह से माफ करने चाहिए। दीया कुमारी जयपुर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य है, वहीं विश्वेंद्र सिंह भरतपुर पूर्व राजपरिवार के महाराजा है।

उल्लेखनीय है कि अशोक गहलोत सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कई बार अपनी ही सरकार को विभिन्न मुद्दों को लेकर घेरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान का उन्होंने खुलकर समर्थन किया। उन्होंने आत्मनर्भर भारत को लेकर अपनी ही पार्टी की नीति से बाहर जाकर ट्वीट करने के साथ ही बयान भी दिए। भाजपा नेताओं ने उनके ट्वीट और बयानों का प्रशंसा की है। 

chat bot
आपका साथी