Rajasthan: जोधपुर में होटल सूर्यगढ़ को बम से उड़ाने की धमकी

Hotel Suryagarh होटल को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने तत्परता दिखाते हुए फोन पर धमकी देने वाले शख्श को कोटा से पकड़ लिया है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 04:59 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 04:59 PM (IST)
Rajasthan: जोधपुर में होटल सूर्यगढ़ को बम से उड़ाने की धमकी
Rajasthan: जोधपुर में होटल सूर्यगढ़ को बम से उड़ाने की धमकी

जोधपुर, संवाद सूत्र। Hotel Suryagarh: राजस्थान में जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। राजस्थान के सियासी संकट के दौरान जैसलमेर के इसी होटल में कांग्रेस के विधायक रुके हुए थे। वहीं, बीते दिन सीएम अशोक गहलोत भी इसी होटल से जयपुर पहुंचे थे। होटल को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया। वहीं, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने तत्परता दिखाते हुए फोन पर धमकी देने वाले शख्श को कोटा से पकड़ लिया है, उससे पूछताछ जारी है। दरअसल, जैसलमेर जिले के होटल सूर्या गढ़ के लैंड लाइन नंबर पर किसी ने फोन पर होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।

इसके बाद जैसलमेर पुलिस प्रशासन सहित अन्य अफसरों के कान खड़े हो गए। इसके साथ ही जयपुर कमिशरनेट के अधिकारियों समेत सुरक्षा एजेंसियों ने भी अपने तंत्र को और तेज करते हुए धमकी देने वाले को दबोच लिया। हालांकि उसका कहना है कि उसने यह तो सिर्फ मजाक में किया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। धमकी देने वाले की तलाश कोटा में कर ली गई। उसका नाम हड़वंतराम बताया जा रहा है। कॉल करने वाले युवक ने बताया कि उसने मसखरी के लिए फोन कर दिया था। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि युवक का किसी तरह का कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही सुरक्षा एजेंसियां और अधिक सतर्क हो गई है। साथ ही, सूर्यागढ़ की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक कड़ी कर दी गई है।

जैसलमेर के स्वर्णिम आभा लिए पीले पत्थरों पर शानदार कारीगरी के साथ बने इस होटल के में शान-शौकत से जुड़ी सभी सुविधाएं हैं। इस होटल की बनावट ऐसी है कि इसमें कोई भी बाहरी व्यक्ति आसानी से अंदर प्रवेश नहीं कर सकता है। हॉलीवुड समेत बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियों और फिल्मों की शूटिंग के लिए भी ये होटल विश्व पसिद्ध है। होटल के सामान्य कमरे का किराया आम दिनों में सात से आठ हजार तक होता है, वहीं सीजन में ये ही कमरे बीस से चालीस हजार तक के पैकेज में दिए जाते हैं। होटल में हेलीपेड भी है।

chat bot
आपका साथी