Rajasthan: फीस वसूली को लेकर निजी स्कूलों का आंदोलन खत्म होने की उम्मीद, यूडी टैक्स माफ करेगी सरकार

राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के कारण निजी स्कूलों की फीस में कमी की थी लेकिन स्कूल संचालक इस निर्णय से नाराज है। निजी स्कूलों ने स्टूडेंट्स की ऑन लाइन पढ़ाई बंद कर दी है। शिक्षा विभाग के आंकड़ों की माने तो जयपुर जिले में 5250 निजी स्कूल हैं।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2020 10:57 AM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2020 12:16 PM (IST)
Rajasthan: फीस वसूली को लेकर निजी स्कूलों का आंदोलन खत्म होने की उम्मीद, यूडी टैक्स माफ करेगी सरकार
राजस्थान में फीस वसूली को लेकर निजी स्कूलों का प्रदर्शन खत्म।

जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान में निजी स्कूल संचालकों ने पिछले कुछ दिनों से सरकार के खिलाफ आंदोलन चला रखा है। राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के कारण निजी स्कूलों की फीस में कमी की थी, लेकिन स्कूल संचालक इस निर्णय से नाराज है। निजी स्कूलों ने स्टूडेंट्स की ऑन लाइन पढ़ाई बंद कर दी है। अब बीच का रास्ता निकालने के लिए सरकार ने अभिभावकों को राहत देने के लिए जयपुर में नगर निगम ने तैयारियां कर ली है। उम्मीद है शीघ्र ही फीस को लेकर चल रहा विवाद खत्म हो जाएगा।

दरअसल, नगर निगम ग्रेटर और हैरिटेज ने निजी स्कूलों का यूडी टैक्स माफ करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए स्कूल संचालकों को काेराेना वायरस संक्रमण के कारण बंद के दौरान की पूरी फीस माफ करनी पड़ेगी। इसके लिए जल्द ही ग्रेटर निगम व हैरिटेज निगम द्वारा अफसरों के साथ मीटिंग करके एक प्रस्ताव बनाया जाएगा और फीस माफ करने वाली स्कूलों का यूडी टैक्स माफ करने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा।

ग्रेटर निगम महापाैर ने पदभार ग्रहण करने के बाद भी फीस माफ करने वाली स्कूलों का यूडी टैक्स माफ करने की घाेषणा की थी। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान लगे लॉक डाउन की अवधी और अनलॉक होने के बाद अभी तक स्कूल बंद होने से सरकार ने फीस में कटौती कर दी थी। ऐसे में निजी स्कूल संचालकों ने ऑनलाइन चल रही क्लासेज भी बंद कर दी थी और फीस कटौती का विवाद बढ़ गया था। ऐसे में अब नगर निगम ने स्कूल संचालकों को राहत देने की तैयारी कर ली है।

शिक्षा विभाग के आंकड़ों की माने तो जयपुर जिले में 5250 निजी स्कूल हैं। इनमें ग्रेटर निगम व हैरिटेज निगम के क्षेत्राधिकार में 2270 निजी स्कूल आते है। ग्रेटर नगर निगम में 1500 और हैरिटेज निगम में 770 स्कूल हैं। सालाना इन स्कूलों पर औसतन करीब 4 करोड़ रुपए का यूडी टैक्स बनता है। ऐसे में अगर सभी स्कूल फीस माफ करेंगे तो स्कूल संचालक ऑन लाइन पढ़ाई शुरू करा देंगे ओर आंदोलन समाप्त हो जाएगा । 

chat bot
आपका साथी