20वें जोधपुर पोलो सीजन 2019 का आगाज, विदेश के नामचीन खिलाड़ी आएंगे

20वें जोधपुर पोलो सीजन 2019 का आगाज आज से विदेश के नामचीन खिलाड़ी आएंगे 6 टूर्नामेंट व 8 एक दिवसीय मैच खेले जाएंगे

By Preeti jhaEdited By: Publish:Mon, 25 Nov 2019 11:14 AM (IST) Updated:Mon, 25 Nov 2019 11:14 AM (IST)
20वें जोधपुर पोलो सीजन 2019 का आगाज, विदेश के नामचीन खिलाड़ी आएंगे
20वें जोधपुर पोलो सीजन 2019 का आगाज, विदेश के नामचीन खिलाड़ी आएंगे

जोधपुर, रंजन दवे। 20वां जोधपुर पोलो सीजन 2019 जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के तत्वावधान में 25 नवम्बर से 30 दिसम्बर तक महाराजा गजसिंह स्पोर्टस फाउण्डेशन पोलो मैदान, एयरफोर्स रोड़, पाबूपुरा पर आयोजित होगा। पोलो सीजन 2019 में 6 टूर्नामेंट व 8 एक दिवसीय प्रदर्शन मैच खेले जायेंगे।

जोधपुर पोलो एवं इस्कूस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के मानद सचिव कर्नल उम्मेदसिंह ने बताया कि इसमें रविवार 25 से 29 नवम्बर को हरमिज कप अरिना पोलो 2 गोल , 30 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक जोधपुर पोलो कप - अरिना पोलो 4 गोल , 5 से 9 दिसम्बर उम्मेद भवन पैलेस - अरिना पोलो 4 गोल, एच एच, महाराजा ऑफ जोधपुर कप 8 गोल 13 से 18 दिसम्बर, राजपूताना व सेन्ट्रल इण्डिया कप 10 गोल 19 से 24 दिसम्बर व 25 से 30 दिसम्बर के मध्य महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप 10 गोल होगा । आयोजन के मुख्य सरक्षक महाराजा गजसिंह हैं।

8 प्रदर्शन मैच खेले जाएंगे कर्नल

राठौड़ ने बताया कि सीजन में 8 प्रदर्शन मैच खेले जाएंगे। इसमें 8 दिसम्बर को मेजर ठाकुर सरदारसिंह जसोल मेमोरियल ( अरिना पोलो ) कप, 11 दिसम्बर को ब्रिटिश पोलो डे फर्स्ट व मेयो, 12 दिसम्बर को जोधपुर व मुण्डोता फोर्ट पैलेस, जयपुर, व दूसरा मैच ब्रिटिश पोलो डे II व जोधपुर II , 17 दिसम्बर को आर्मी कमांडर्स कप सदर्न कमाण्ड , 22 दिसम्बर को दी अबू सियर क , 24 दिसम्बर एच . एच महाराजा हनवन्तसिंह साइकिल पोलो मैच, 25 दिसम्बर को भवर बाईजीलाल वारा राजे पोलो कप, 30 दिसम्बर को जोधपुर इन्टरनेशनल लेडीज पोलो कप होगा । 10 दिसम्बर को पोलो ऑफ डे रखा गया है।

देश के नामचीन खिलाड़ी आएंगे खेलने

6 हैण्डीकेप के सिनरनसिंह शेरगिल, सैय्यद शमशेर अली, 5 हैण्डीकेप के ध्रुवपाल गोदारा, समीर सुहाग, सैय्यद बशीर अली, अभिमन्यु पाठक, 4 हैण्डीकेप के अंगद कलान, विशालसिंह, गौरव सहगल , 3 हैण्डीकेप के महाराजा जयपुर पद्मनाभसिंह , सलीम आजमी , लोकेन्द्रसिंह राठौड़ , सिद्धांत शर्मा, 2 हैण्डीकेप के तरूण बिलवाल, भवानीसिंह कालवी, प्रतापसिंह कानोता सहित प्रदेश के खेल मंत्री अशौक चांधना अपनी टीम सहित भाग लेंगे ।

विदेशी खिलाड़ियों की भी रहेगी भागीदारी

टूर्नामेंट में कई मशहूर विदेशी खिलाड़ी भी खेलने आयेंगे। स्टेटन संड, जोसफ फिट्जसिमॉस, जॉर्ज केडगन, विल इमर्स, एलन फाल, चेस्टर लॉट, इडी हॉर्सवेल, मैल्कम बोर्विक, ईग्लैंड, अर्जेन्टाइना से खिलाड़ी आ रहे है।  

chat bot
आपका साथी