राजस्थान के इन जिलों में आंधी और तूफान की चेतावनी

storm warning in Rajasthan. मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिन तक राजस्थान के कई जिलों में धूलभरी आंधी तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Tue, 11 Jun 2019 06:58 PM (IST) Updated:Tue, 11 Jun 2019 06:58 PM (IST)
राजस्थान के इन जिलों में आंधी और तूफान की चेतावनी
राजस्थान के इन जिलों में आंधी और तूफान की चेतावनी
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में मंगलवार को कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी से भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। प्रदेश के कई इलाकों में पारा पांच से सात डिग्री तक नीचे गिरा है, लेकिन इसी बीच मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिन तक धूलभरी आंधी, तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है।

प्रदेश के 14 जिलों के इस मौसम से प्रभावित रहने की आशंका जताई गई है। इनमें अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, टोंक, राजसमंद, सीकर और उदयपुर जिले शामिल हैं। प्रदेश में पिछले दस दिन से पारा कई बार 50 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है।

धौलपुर का तापमान लगातार दो दिन तक 51 डिग्री पार कर गया, वहीं चूरू का तापमान 50 डिग्री लगातार तीन दिन तक दर्ज किया। हालांकि मंगलवार को दिन के तापमान में आई मामुली गिरावट से लोगों ने राहत महसूस की है। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी