ट्रायल में हुआ जूडो खिलाड़ियों का चयन

रविवार को गांव धनवापुर स्थित अजीत स्टेडियम में जूडो खिलाड़ियों का ट्रायल हुआ। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए ट्रायल हुआ है और अब 16 से 17 महेंद्रगढ़ में खेली जाने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिसमें प्रदेशभर के खिलाड़ी शामिल होंगे। जूडो प्रशिक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Mar 2019 02:39 PM (IST) Updated:Sun, 10 Mar 2019 02:39 PM (IST)
ट्रायल में हुआ जूडो खिलाड़ियों का चयन
ट्रायल में हुआ जूडो खिलाड़ियों का चयन

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: रविवार को गांव धनवापुर स्थित अजीत स्टेडियम में जूडो खिलाड़ियों का ट्रायल हुआ। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए ट्रायल हुआ है और अब 16 से 17 महेंद्रगढ़ में खेली जाने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिसमें प्रदेशभर के खिलाड़ी शामिल होंगे।

जूडो प्रशिक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि वर्ष 1998 से 2003 जन्मतिथि वाले खिलाड़ियों के 55 किग्रा वर्ग में प्रशांत, 60 में सोनू, 66 में लोकेश्वर और 73 में कुणाल, 81 में सुधीर, 90 में साहिल के अलावा 100 किग्रा वर्ग में अभिषेक और प्लस 100 किग्रा वर्ग में जय सिंह का चयन हुआ है। लड़कियों के वर्ग में 44 किग्रा वर्ग में शिप्रा और 48 में रेखा व 52 में सरस्वती के अलावा 63 में कामनी और प्लस 78 किग्रा वर्ग में तन्वी का जिला टीम में चयन हुआ है। वर्ष 2001 से 2003 जन्मतिथि के खिलाड़ियों में 50 किग्रा वर्ग में निर्भय, 55 में रोहित, 60 में रवि, 66 में दीपक, 73 में पृथ्वी और 81 में सुधांशु और 90 में मोहित व प्लस 90 में तारिफ शामिल है। लड़कियों के वर्ग के 40 किग्रा वर्ग में अनू, 44 में तनू, 48 में इरम, 52 में माधूरी, 63 में तान्या शामिल है।

जूनियर वर्ग में 73 किग्रा वर्ग में सागर और 100 किग्रा वर्ग में अभिषेक का चयन हुआ है। कैडिट वर्ग के 48 किग्रा वर्ग में सत्या व 50 किग्रा वर्ग में जय देव और प्लस 90 में योगेश शामिल है।

chat bot
आपका साथी