Rajasthan: उदयपुर में शराब के नशे में बेटे ने पिता को मौत के घाट उतारा

Rajasthan उदयपुर के झाड़ोल क्षेत्र में एक युवक ने शराब के नशे में अपने पिता की हत्या कर दी। पैसों की मांग पूरी नहीं किए जाने पर युवक ने अपने पिता के सिर पर लाठी से हमला कर दिया था जिसके बाद उनकी मौके पर मौत हो गई।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Thu, 26 May 2022 07:34 PM (IST) Updated:Thu, 26 May 2022 07:34 PM (IST)
Rajasthan: उदयपुर में शराब के नशे में बेटे ने पिता को मौत के घाट उतारा
उदयपुर में शराब के नशे में बेटे ने पिता को मौत के घाट उतारा। फाइल फोटो

उदयपुर, संवाद सूत्र। राजस्थान में उदयपुर जिले के झाड़ोल क्षेत्र में गुरुवार को एक युवक ने शराब के नशे में अपने पिता की हत्या कर दी। पैसों की मांग पूरी नहीं किए जाने पर युवक ने अपने पिता के सिर पर लाठी से हमला कर दिया था, जिसके बाद उनकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया और आरोपित की तलाश शुरू कर दी, जो घटना के बाद मौके से फरार है। घटना उदयपुर जिले की झाड़ोल क्षेत्र के कोचला स्थित सागिया फलां गांव की है। यहां बंशीलाल नामक युवक ने शराब के नशे में अपने पिता वजा से पैसों के लिए झगड़ा किया। बहस के दौरान उसने अपनी मां की मौजूदगी में लाठी से पिता वजा के सिर पर हमला कर दिया। जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़े। पिता की सांसें थमते देख आरोपित बंशीलाल मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर झाड़ोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

जानें, क्या है मामला

बताया गया कि बंशीलाल अपने पिता से अलग रहता था, जबकि उसका बड़ा भाई पिता के मकान के पास ही अलग घर बनाकर रहता था। उसने बंशीलाल और पिता को आपस में झगड़ते देखा था। वह बीच-बचाव के लिए आया था, लेकिन सिर पर लाठी लगने से पिता वजा की मौत हो चुकी थी। वह घायल पिता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया, जहां चिकित्सक ने उनको मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस अस्पताल आई और पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। बताया गया कि बंशीलाल और उसके पिता दोनों दिहाड़ी मजदूरी करते थे। आरोपित बंशीलाल विवाहित है और उसके दो बेटे हैं। शराब के नशे में बंशीलाल पैसों को लेकर अकसर पिता से झगड़ा करता था। पुलिस ने इस घटना के संबंध में कई लोगों से पूछताछ की है। पूछताछ के दौरान पुलिस को इस घटना से संबंधित अहम सुराग मिले हैं। पुलिस इस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी