कोर्ट ने सिद्धार्थ को 14 दिन के लिए भेजा न्यायिक अभिरक्षा में

जयपुर के बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन हादसे में आरोपी सिद्धार्थ को पुलिस ने अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को 14 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Mon, 11 Jul 2016 04:33 AM (IST) Updated:Mon, 11 Jul 2016 04:41 AM (IST)
कोर्ट ने सिद्धार्थ को 14 दिन के लिए भेजा न्यायिक अभिरक्षा में

जयपुर, जागरण संवाद केंद्र। जयपुर के बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन हादसे में आरोपी सिद्धार्थ को रविवार को पुलिस ने अदालत में पेश किया। पुलिस ने इस केस में अदालत से दो दिन का रिमांड मांगा था, वहीं अदालत ने आरोपी को 14 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीएमडब्ल्यू हादसे में आरोपी सिद्धार्थ ने शनिवार को पुलिस के सामने स्वीकार लिया कि वह कार चला रहा था।

पुलिस ने सिद्धार्थ को लास वगास में शराब पीने के फुटेज, कॉल डिटेल, कार में बलून, स्टेयरिंग व सीट पर मिले खून के सेंपल की पॉजीटिव रिपोर्ट, होटल से घटनाक्रम पर पहुंचने का रूट बताया गया।

थानाधिकारी कमल नयन ने बताया कि सबूतों को देखकर सिद्धार्थ बीएमडब्ल्यू चलाने से इनकार नहीं कर पाया और स्वीकार लिया कि वह बीएमडब्ल्यू चला रहा था। घटना के समय सिद्धार्थ के साथ कार में मौजूद दोस्त सीकर निवासी कमल मीणा भी शनिवार को इंचार्ज कमल नयन के पास पहुंच गया। हादसे में उसके दाहिने हाथ में चोट लगी है। पुलिस ने शनिवार को मेडिकल करवाया है।

कमल ने बताया कि हादसे के समय सिद्धार्थ ही कार चला रहा था। पुलिस ने सिद्धार्थ एवं कमल को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की जिसमें भी सिद्धार्थ ने कार चलाना स्वीकार कर लिया।

उल्लेखनीय है कि सिद्धार्थ प्रदेश के निर्दलिय विधायक नन्द किशोर महरिया का पुत्र एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता सुभाष महरिया का भतीजा है।

chat bot
आपका साथी