Rajasthan Politics: राजस्थान में सीएम पद को लेकर सरगर्मी बढ़ी, गहलोत खेमे के कई विधायक पायलट से मिलने पहुंचे

Rajasthan Politics सचिन पायलट को सीएम बनाए जाने को लेकर गांधी परिवार की मंशा को देखते हुए अशोक गहलोत समर्थक आधा दर्जन विधायक शनिवार को पायलट के निवास पर पहुंचे। इन विधायकों ने पायलट के प्रति समर्थन जताया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Sep 2022 02:55 PM (IST) Updated:Sat, 24 Sep 2022 02:55 PM (IST)
Rajasthan Politics: राजस्थान में सीएम पद को लेकर सरगर्मी बढ़ी, गहलोत खेमे के कई विधायक पायलट से मिलने पहुंचे
राजस्थान में सीएम पद को लेकर सरगर्मी बढ़ी, गहलोत खेमे के विधायक पायलट से मिलने पहुंचे। फाइल फोटो

जयपुर, जागरण संवाददाता। Rajasthan Politics: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के फैसले के बाद प्रदेश में अगले मुख्यमंत्री पद को लेकर कसरत शुरू हो गई है। गहलोत ने सीएम पद छोड़ने की बात कही है।

गहलोत गुट ने अब लालचंद कटारिया के समर्थन में शुरू की लाबिंग

वहीं, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) खेमे के नेताओं का कहना है कि गांधी परिवार की तरफ से उन्हें अगला सीएम बनाए जाने के संकेत मिल गए हैं। हालांकि गहलोत पायलट को सीएम बनाए जाने के पक्ष में नहीं है। गहलोत का मानना है कि एक साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सर्वमान्य चेहरा सीएम बनना चाहिए। गहलोत खेमे ने पहले तो विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का नाम आगे किया था, लेकिन अब कृषि मंत्री लालचंद कटारिया के समर्थन में लाबिंग शुरू हुई है।

जाट नेता को सीएम बनाने की मांग

राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील ने शनिवार को दूसरे दिन भी किसी जाट नेता को सीएम बनाने की मांग की है। ऐसे में शनिवार को गहलोत खेमे के जाट विधायक कटारिया के निवास पर एकत्रित हुए। उधर, पायलट को सीएम बनाए जाने को लेकर गांधी परिवार की मंशा को देखते हुए गहलोत समर्थक आधा दर्जन विधायक शनिवार को पायलट के निवास पर पहुंचे। इन विधायकों ने पायलट के प्रति समर्थन जताया। इनमें अमिन खान, गिर्राज सिंह मलिंगा, परसराम मोरदिया, खुशवीर सिंह जोजावर व प्रशांत बैरवा शामिल है।

गुढ़ा और नागर ने किया पायलट का समर्थन

सीएम पद को लेकर पायलट की दावेदारी मजबूत मानकर गहलोत के विश्वस्त होमगार्ड राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा और सीएम के सलाहकार बाबूलाल नागर ने भी अपनी निष्ठा बदली है। दोनों ने पायलट का समर्थन किया है। गुढ़ा ने कहा कि गहलोत के बाद पायलट सबसे मजबूत नेता हैं। गुढ़ा ने कहा कि गहलोत के बाद पायलट बेतहर विकल्प है। उनके अतिरिक्त कोई अन्य नेता सीएम नहीं बन सकता है। वहीं, नागर ने मीडिया से कहा कि मैं तो सचिन के पिता स्व.राजेश पायलट का अच्छा कार्यकर्ता रहा हूं। जो व्यक्ति की काबलियत होती है, वह बाहर आ ही जाती है। कांग्रेस आलाकमान जो कहेगा उसे मानेंगे।

गहलोत और पायलट दिनभर सक्रिय रहे

सीएम गहलोत और पायलट दिनभर सक्रिय रहे। गहलोत ने शनिवार को कुछ मंत्रियों और विधायकों से बात की। अधिकारियों के साथ विभिन्न मुददों को लेकर चर्चा भी की। उधर, पायलट ने पहले तो अपने खेमे के विधायकों के साथ बैठक की। उसके बाद गहलोत समर्थक विधायक उनसे मिलने पहुंचे और कहा कि हमें पार्टी आलाकमान का फैसला मंजूर होगा। पायलट से मिलने संगठन के कुछ पदाधिकारी भी पहुंचे। सूत्रों के अनुसार, गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए मतदाता सूची का अध्ययन किया।

यह भी पढ़ेंः अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष बने तो कौन होगा राजस्थान का अगला सीएम, इन नेताओं के नाम की है चर्चा

chat bot
आपका साथी